रियो मेरा अंतिम ओलिंपिक होगा, स्वर्ण पर नजरें हैं : योगेश्वर

रियो मेरा अंतिम ओलिंपिक होगा, स्वर्ण पर नजरें हैं : योगेश्वरनयी दिल्ली. ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने मंगलवार को यहां कहा कि 2016 के रियो ओलिंपिक उसके लिए अंतिम होंगे और इस वे बार स्वर्ण जीतने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. योगेश्वर ने कहा,‘रियो मेरे लिए अंतिम ओलिंपिक होंगे और मै […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:27 PM

रियो मेरा अंतिम ओलिंपिक होगा, स्वर्ण पर नजरें हैं : योगेश्वरनयी दिल्ली. ओलिंपिक पदक विजेता योगेश्वर दत्त ने मंगलवार को यहां कहा कि 2016 के रियो ओलिंपिक उसके लिए अंतिम होंगे और इस वे बार स्वर्ण जीतने में अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. योगेश्वर ने कहा,‘रियो मेरे लिए अंतिम ओलिंपिक होंगे और मै कुश्ती कैरियर का अंत पदक के साथ करना चाहता हूं. मै पूरी तैयारियों में लगा हुआ हूं और मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक है.’ योगेश्वर ने स्पष्ट किया कि ओलिंपिक खेलों के बाद वे खेल से संन्यास नहीं ले रहे हैं और वे एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेना जारी रख सकते हैं. लंदन ओलिंपिक (2012) के कांस्य पदक विजेता ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में होने जा रही पेशेवर कुश्ती लीग (पीडब्लयूएल) में भाग लेने के बाद वह दो माह की ट्रेनिंग के लिए अमेरिका या रूस जायेंगे जहां वे ओलिंपिक क्वालिफिकेशन की तैयारियां करेंगे. योगेश्वर ने स्वीकार किया कि वह अमेरिका के लॉस वेगास में हुई विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में चोटिल होने के कारण भाग नहीं पाये. उन्होंने कहा, ‘इससे मैं काफी निराश हूं क्योंकि अगले साल के ओलिंपिक खेलों के लिए क्वालिफाइ करने का यहा सुनहरा मौका था, लेकिन डॉक्टर ने मुझे आराम करने की सलाह दी थी.’ यह पूछने पर कि अगर पेशेवर कुश्ती चैंपियनशिप के दौरान घायल हो गये तो क्या होगा, योगेश्वर ने कहा, ‘इतना बड़ा मंच छोड़ने का जोखिम नहीं उठाया जा सकता. इसमें दुनिया भर के पहलवान हिस्सा लेने आ रहे हैं और हमें इस प्रतियोगिता से अपनी क्षमता को आंकने का मौका मिलेगा.’

Next Article

Exit mobile version