किसान विरोधी है मोदी सरकार: केसीत्यागी

किसान विरोधी है मोदी सरकार: केसीत्यागीकिसानों को बोनस देने पर केंद्र ने लगायी रोकसंवाददाता,पटनाजदयू सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि किसानों के हिमायती बननेवाले पीएम नरेंद्र मोदी किसान विरोधी है़ं उनकी सरकार में किसान को कोई लाभ नहीं मिलनेवाला है़ जदयू कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि लोकसभा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 6:27 PM

किसान विरोधी है मोदी सरकार: केसीत्यागीकिसानों को बोनस देने पर केंद्र ने लगायी रोकसंवाददाता,पटनाजदयू सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता के सी त्यागी ने कहा कि किसानों के हिमायती बननेवाले पीएम नरेंद्र मोदी किसान विरोधी है़ं उनकी सरकार में किसान को कोई लाभ नहीं मिलनेवाला है़ जदयू कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी ने किसान को अनाज का न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा लागत का 50 फीसदी लाभ देने की बात कहते थे़ केंद्र में सरकार बनने के बाद किसान के साथ किये गये सभी वादे भूल गये़ गेंहू, चावल व गन्ना के न्यूनतम समर्थन मूल्य में मात्र साढ़े तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई़ यूपीए शासन काल में कांग्रेस सरकार को किसान विरोधी का आरोप लगाया गया था जो गेंहू में एक सौ बीस फीसदी व चावल में एक सौ तीस फीसदी न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी किया था़ उन्होंने कहा कि किसान को अनाज के लिए तीन सौ रुपये प्रति क्विंटल बोनस राज्य सरकार द्वारा देने पर रोक लगाने का निदेश केंद्र सरकार ने दिया है़ यह निदेश वर्ष 2014-15 व 2015-16 के लिए है़ खाद्य एवं उपभोक्ता वितरण विभाग ने सभी राज्य को पत्र भेज कर रोक लगाया है. इससे किसान को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल रही है़ गन्ना का दाम दो साल में एक पैसा नहीं बढ़ा़ गन्ना किसान का चीनी मिल मालिकों पर 11 हजार करोड़ बकाया है़ देश में किसान बड़ी संख्या में आत्महत्या कर रहे है़ं जब यह सवाल संसद में उठाया जाता है तो कृषि मंत्री का जवाब होता है कि पारिवारिक समस्या, नशे की लत, नपुंसकता आदि कारण बताये जाते है़ं इससे अधिक शर्मनाक स्थिति क्या हो सकती है़ वे चौधरी चरण सिंह, महेंद्र सिंह टिकैत के साथ काम कर चुके है़ं मोदी सरकार के काम का तरीका अजब है़ उन्होंने कहा कि बिहार में नालंदा जिले में एक एकड़ में दुनिया का सबसे अधिक अनाज व आलू का रिकॉर्ड उत्पादन हुआ़ किसान के प्रोत्साहन के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा राज्य सरकार ने अपने तरफ से तीन सौ रुपये अतिरिक्त बोनस देकर अनाज खरीदने का काम की़ केंद्र के रोक लगाये जाने के निदेश से किसान इस चुनाव में भाजपा को सबक सीखाने का काम करेगी़ श्री त्यागी ने कहा कि चुनाव आयोग की सख्ती से 19 करोड़ रुपये पकड़ाया है़ यह राशि गुजरात के पूंजीपतियों का है जो हवाला के जरिये आ रहा है़ चुनाव आयोग को इसकी जांच करनी चाहिए़

Next Article

Exit mobile version