गोपालगंज का युवक दल्लिी में लापता
गोपालगंज का युवक दिल्ली में लापता गोपालगंज. गोपालगंज का युवक दिल्ली में लापता हो गया है. परिजन परेशान हैं. परिजनों ने दिल्ली पुलिस को आवेदन देने के बाद एसपी निताशा गुड़िया को भी आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. नगर थाने के अधिवक्ता नगर वार्ड 14 के निवासी रामेश्वर मिश्रा का पुत्र संजय कुमार […]
गोपालगंज का युवक दिल्ली में लापता गोपालगंज. गोपालगंज का युवक दिल्ली में लापता हो गया है. परिजन परेशान हैं. परिजनों ने दिल्ली पुलिस को आवेदन देने के बाद एसपी निताशा गुड़िया को भी आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. नगर थाने के अधिवक्ता नगर वार्ड 14 के निवासी रामेश्वर मिश्रा का पुत्र संजय कुमार मिश्र दिल्ली में रह कर नौकरी करता है. उसके साथ पत्नी चारु पंत एवं पुत्री भी रहती हैं1 16 अक्तूबर की शाम वह कुछ सामान खरीदने घर से निकला था, लेकिन वापस लौट कर नहीं आया.