महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सवरेजी का दिया दौरा

महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सवरेजी का दिया दौरा फोटो न. 22 मीरगंज. हथुआ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सवरेजी गांव के अल्पसंख्यक मुहल्ले का दौरा किया, जहा पर लोगों ने उनका स्वागत किया. शाम को स्थानीय नेता काशीनाथ सिंह के नेतृत्व में श्री सिंह को रहमान खां उर्फ गुडु मसूर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:13 PM

महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सवरेजी का दिया दौरा फोटो न. 22 मीरगंज. हथुआ विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सवरेजी गांव के अल्पसंख्यक मुहल्ले का दौरा किया, जहा पर लोगों ने उनका स्वागत किया. शाम को स्थानीय नेता काशीनाथ सिंह के नेतृत्व में श्री सिंह को रहमान खां उर्फ गुडु मसूर खां, रफिक आलम, इरशाद आदि ग्रामीणों ने माला पहना कर स्वागत किया. स्वागत के बाद श्री सिंह ने दरवाजे-दरवाजे जाकर ग्रामीणों से संपर्क किया तथा उनसे समर्थन मांगा. इसके पहले भी खानसामा गांव में श्री सिंह ने जनसंपर्क किया था.

Next Article

Exit mobile version