17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान आज

दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान आजसंवाददाता, पटनापहले चरण के विधानसभा क्षेत्रों के दो मतदान केंद्रों पर बुधवार को पुनर्मतदान होगा. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. जहां पुनर्मतदान होगा उसमें चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 188 और बांका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 131 है. निर्वाचन […]

दो मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान आजसंवाददाता, पटनापहले चरण के विधानसभा क्षेत्रों के दो मतदान केंद्रों पर बुधवार को पुनर्मतदान होगा. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये हैं. जहां पुनर्मतदान होगा उसमें चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 188 और बांका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 131 है. निर्वाचन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार चकाई विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 188 पर मतदान का समय सात बजे सुबह से तीन बजे दिन तक होगा. वहीं बांका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 131 पर सात बजे से पांच बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयाेग ने चकाई के मतदान केंद्र पर शांतिपूर्वक मतदान कराने की जिम्मेवारी कटिहार जिले के बरारी विधानसभा क्षेत्र के आब्जर्बर जाने आलम और बांका विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मतदान कराने की जिम्मेवारी सहरसा के सामान्य आब्जर्बर टीका राम मीणा को सौंपा है. विदित हो के मतदान के दौरान मॉक पोल के बाद डाले गये मतों को इवीएम से नहीं हटाने के कारण के कारण चुनाव आयोग ने पुनर्मतदान कराने का निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें