कव्वाली गा रहे नीतीश-मोदी : साधु फोटो-32गोपालगंज. बरौली विस क्षेत्र के उम्मीदवार तथा गरीब जनता दल सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधु यादव ने एनडीए और महागंठबंधन के नेताओं पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा, दोनों गंठबंधनों के नेता जनता की भावनाओं के साथ मजाक कर रहे हैं. सीएम सारा काम छोड़ कर गाना गा रहे हैं और एनडीए के सबसे बड़े नेता सिनेमा का किस्सा सुना रहे हैं. ऐसा लगता है कि इन लोगों को विकास और गरीबों के बीच मुद्दा नहीं है. बिहार के लोग इनकी कव्वाली सुनने को मजबूर हैं. साधु यादव ने अमेठी खुर्द में नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कहीं. सुशासन के लिए मो नेमतुल्लाह ने मांगा वोटफोटो-34बरौली. राजद के उम्मीदवार मो नेमतुल्लाह ने बिहार में सुशासन के लिए, आपसी भाईचारगी के लिए एक – एक लोग से वोट की अपील की है. मंगलवार को सरफरा, बतरदेय, रूपनछाप, कोइनी आदि गांवों में जाकर डोर-टू-डोर बिहार के संपूर्ण विकास के लिए वोट की अपील की. इस मौके पर अमरेंद्र बारी, अब्दुल सत्तार, दयाशंकर प्रसाद, अनिरुद्ध प्रसाद, केशव पांडेय आदि मौजूद थे.ठग रहे लालू और नीतीश : नीरज शेखरबैकुंठपुर. सपा के सांसद तथा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर ने यहां एक चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि झूठ और अफवाह फैला कर जनता को ठगने का काम लालू और नीतीश ने 25 वर्षों में किया है. बिहार की दुर्दशा के लिए दोनों जिम्मेवार हैं. आज स्थिति यह है कि बिहार में कहीं एक कल-कारखाना भी इनके शासन में नहीं लगा. आम जनता के पास कोई विकल्प नहीं है. उन्होंने सपा के उम्मीदवार डॉ शौकत अली के पक्ष में वोट करने की अपील की. सभा को पंचायती राज विभाग यूपी के मंत्री कैलाश यादव, कैबिनेट मंत्री महबूब आलम, सपा के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र यादव ने संबोधित किया. कालेधन को चुनाव में लगा रहे राजनीतिक दल गोपालगंज. शहर के हजियापुर मोड़ पर सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अधिवक्ता मोती लाल ने कहा कि कालेधन को चुनाव में राजनीतीक दल लगा रहे हैं. चुनाव आयोग बेखबर बना हुआ है. आखिर चुनाव में खर्च होनेवाली राशि कहा से आ रही है. उन्होंने 27 लाख रुपये खर्च करने की छूट पर भी आपत्ति जतायी. उन्होंने काकड़ कुंड परसौनी, नवादा आदि गांवों में जाकर एक एक बुद्धिजीवी से वोट करने की अपील की.
कव्वाली गा रहे नीतीश-मोदी : साधु
कव्वाली गा रहे नीतीश-मोदी : साधु फोटो-32गोपालगंज. बरौली विस क्षेत्र के उम्मीदवार तथा गरीब जनता दल सेकुलर के राष्ट्रीय अध्यक्ष साधु यादव ने एनडीए और महागंठबंधन के नेताओं पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा, दोनों गंठबंधनों के नेता जनता की भावनाओं के साथ मजाक कर रहे हैं. सीएम सारा काम छोड़ कर गाना गा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement