भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भर गये शाह

भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भर गये शाह एनडीए के उम्मीदवारों से लेकर कार्यकर्ताओं में डाला जोशराष्ट्रीय अध्यक्ष ने रात के दो बजे तक अलग-अलग की बैठकगुजरात मैथड पर राजद सुप्रीमो के गृह जिले में चुनाव गणित तैयारहर वर्ग के प्रबुद्ध लोगों के साथ देर रात तक चलता रहा मंथनफोटो-31संवाददाता, गोपालगंजशहर के बंजारी स्थित एमएलसी आदित्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2015 7:45 PM

भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह भर गये शाह एनडीए के उम्मीदवारों से लेकर कार्यकर्ताओं में डाला जोशराष्ट्रीय अध्यक्ष ने रात के दो बजे तक अलग-अलग की बैठकगुजरात मैथड पर राजद सुप्रीमो के गृह जिले में चुनाव गणित तैयारहर वर्ग के प्रबुद्ध लोगों के साथ देर रात तक चलता रहा मंथनफोटो-31संवाददाता, गोपालगंजशहर के बंजारी स्थित एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय का आवास सुरक्षाकर्मियों से घिरा हुआ था. डॉक्टरों की टीम और एनएसजी तथा जिले की पुलिस कैंप कर रही थी. कड़ी सुरक्षा के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुजरात मैथड पर चुनाव गणित तैयार करने में लगे हुए थे. हर वर्ग के प्रबुद्ध लोगों के साथ रात के दो बजे तक अलग – अलग बैठक कर चुनाव की चर्चा की गयी. शाह की बैठक से निकलने वाले के चेहरे पर सुकून का भाव और विश्वास झलक रहा था. गुजरात के तर्ज पर गोपालगंज में चुनाव जीतने की पूरी रणनीति तैयार करने के बाद एक – एक कार्यकर्ता के साथ उन्होंने बैठक की. बैठक के दौरान स्थानीय संगठन में अंतरकलह का मामला भी सामने आया. इस पर कई नेताओं को उन्होंने अपने ढंग से समझाया और पार्टी की नीतियों पर काम करने की सलाह दी. एनडीए के उम्मीदवारों के साथ घंटों बैठक कर उन्हें चुनाव जीतने के लिए मोटीवेट कर एक नया जोश डालने का काम किया. कार्यकर्ताओं से चुनाव की अब तक की तैयारी की समीक्षा खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की. गोपालगंज जिला राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के गृह जिला होने के कारण यहां यह चुनाव काफी मायने रखता है. यहां दो राष्ट्रीय अध्यक्षों की प्रतिष्ठा का विषय जिले की छह सीटें बनी हुई हैं. भाजपा हर हाल में छह सीटों पर कब्जा जमाने की तैयारी में है, जबकि तीन सीटों पर भाजपा और तीन सीटों पर जदयू का कब्जा है. इस बार चुनाव में भाजपा किसी तरह की चूक करना नहीं चाहती. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, सतना के एमपी गणेश सिंह, गोपालगंज के एमपी जनक राम, सुबास सिंह तोमर, देवेंद्र सिंह, शिव कुमार उपाध्याय, रामाज्ञा यादव, जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय आदि मौजूद थे. कार्यकताओं को सौंपी जिम्मेवारीभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को जाते-जाते प्रत्याशियों को एक नयी राह दिखा गये. सांसद जनक राम की पहल पर अचानक सभी प्रत्याशियों को बुलाया गया. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गोपनीय बैठक की, जिसमें प्रत्याशियों को जीत की राह के साथ कई कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी भी सौंप दी. इससे पूर्व रात में शहर के प्रमुख डॉक्टर शशिशेखर सिंह, प्राइवेट स्कूल यूनियन के सचिव अनिल कुमार श्रीवास्तव, पत्रकार वरुण मिश्र आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version