चमक उठा डिसप्ले, बोलने लगा लाउडस्पीकर
चमक उठा डिसप्ले, बोलने लगा लाउडस्पीकर मीरगंज. हथुआ स्टेशन पर लंबे अरसे से खराब पड़ा डिसप्ले बोर्ड आखिरकार मंगलवार को चमक उठा तथा सूचनाएं भी प्रदर्शित करने लगा. वहीं, स्टेशन पर लगे लाउडस्पीकर से उद्घोषणा सुन कर यात्रियों को हथुआ स्टेशन के उद्घाटन की याद आ गयी. साफ-सफाई स्टेशन तथा वरदी में कर्मियों को देख […]
चमक उठा डिसप्ले, बोलने लगा लाउडस्पीकर मीरगंज. हथुआ स्टेशन पर लंबे अरसे से खराब पड़ा डिसप्ले बोर्ड आखिरकार मंगलवार को चमक उठा तथा सूचनाएं भी प्रदर्शित करने लगा. वहीं, स्टेशन पर लगे लाउडस्पीकर से उद्घोषणा सुन कर यात्रियों को हथुआ स्टेशन के उद्घाटन की याद आ गयी. साफ-सफाई स्टेशन तथा वरदी में कर्मियों को देख कर यात्रियों का माथा ठनकने लगा कि कोई अधिकारी आ रहे हैं. इस बीच बाहर बना पार्क की बदहाली तथा खराब पड़ी घड़ी की तरफ नजर न पड़ने पर स्थानीय लोगों में निराशा है.