अपहृत लड़की 20 दिन बाद बरामद
अपहृत लड़की 20 दिन बाद बरामद थावे. थावे थाना क्षेत्र के फुलगुनी गांव की अपहृत लड़की को थावे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थावे बाजार से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 20 दिनों पहले फुलगुनी गांव से उसका अपहरण कर लिया गया था. उसी समय से पुलिस दबाव […]
अपहृत लड़की 20 दिन बाद बरामद थावे. थावे थाना क्षेत्र के फुलगुनी गांव की अपहृत लड़की को थावे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थावे बाजार से बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि 20 दिनों पहले फुलगुनी गांव से उसका अपहरण कर लिया गया था. उसी समय से पुलिस दबाव बनायी थी, जिसके तहत गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात थावे बाजार से लड़की को बरामद कर लिया.