शाहरूख को इडी ने फिर भेजा सम्मन
शाहरूख को इडी ने फिर भेजा सम्मन मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ( इडी ) ने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लि. के शेयर अभिनेत्री जुही चावला के पति जय मेहता की माॅरीशस स्थित कंपनी को बेचे जाने के मामले में नियमों का कथित रूप से पालन नहीं करने को लेकर अभिनेता शाहरुख खान को सम्मन भेजा […]
शाहरूख को इडी ने फिर भेजा सम्मन मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय ( इडी ) ने नाइट राइडर्स स्पोर्ट्स प्राइवेट लि. के शेयर अभिनेत्री जुही चावला के पति जय मेहता की माॅरीशस स्थित कंपनी को बेचे जाने के मामले में नियमों का कथित रूप से पालन नहीं करने को लेकर अभिनेता शाहरुख खान को सम्मन भेजा है. मामला 2008-09 में केआरएसपीएल के शेयर बिक्री से जुड़ा है. यह कंपनी शाहरुख की रेड चिली की है, जिसमें चावला और उनके पति भी हिस्सेदार हैं. इडी सूत्रों ने बताया, यह तीसरी बार है, जब शाहरुख को सम्मन भेजा गया है और हम उनके किसी भी समय आने की उम्मीद कर रहे हैं. कुछ सूचना के लिए उनकी उपस्थिति जरूरी है, जो उन्ही की जानकारी में है.’ इससे पहले उन्हें इस महीने की शुरुआत में सम्मन भेजा गया था. प्रवर्तन निदेशालय :ईडी: इस आरोप की जांच कर रहा है कि जय मेहता की कंपनी सी आईलैंड इनवेस्टमेंट्स को बेचे गये उसका शेयर मूल्य बाजार भाव से आठ से नौ गुना कम था. उल्लेखनीय है कि 2011 में ईडी ने करीब 100 करोड रपये के विदेशी मुद्रा उल्लंघन से जुडे मामले में शाहरुख से पूछताछ की थी. जांच एजेंसी जूही और मेहता के बयान पहले ही रिकार्ड कर चुकी है. जारी भाषा रमण मनोहर महावीर अर्थ115 10271955 दि नननन