नामांकन के साथ ही हॉस्टलों के लिए आवेदन भी
नामांकन के साथ ही हॉस्टलों के लिए आवेदन भीसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) के विभिन्न विभागों में नामांकन ले रहे छात्र-छात्राओं को एमयू कैंपस स्थित हॉस्टलों में कमरे लेने के लिए आवेदन भी मांगे गये हैं. नामांकन लेनेवाले छात्र-छात्राएं जरूरत के मुताबिक हॉस्टल में कमरे के लिए आवेदन भी जमा कर रहे हैं. एमयू […]
नामांकन के साथ ही हॉस्टलों के लिए आवेदन भीसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में स्नातकोत्तर (पीजी) के विभिन्न विभागों में नामांकन ले रहे छात्र-छात्राओं को एमयू कैंपस स्थित हॉस्टलों में कमरे लेने के लिए आवेदन भी मांगे गये हैं. नामांकन लेनेवाले छात्र-छात्राएं जरूरत के मुताबिक हॉस्टल में कमरे के लिए आवेदन भी जमा कर रहे हैं. एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि हॉस्टल के लिए आवेदन करनेवाले स्टूडेंट्स को कमरे भी आवंटित किये जा रहे हैं. हालांकि, हॉस्टल में कमरे आवंटित करने से पहले एमयू कैंपस से संबंधित छात्र-छात्राओं के घरों की दूरी को भी आधार बनाया जा रहा है. इसमें दूसरे जिले व एमयू कैंपस से 20 किलोमीटर की दूरी वाले छात्र-छात्राओं को कमरे आवंटित करने में प्राथमिकता दी जा रही है. इसके साथ ही हॉस्टल में कमरे अलॉट करने से पहले छात्र-छात्राओं से शपथ पत्र भी भराये जा रहे हैं. इसमें स्टूडेंट्स का घर का पूरा पता, अभिभावकों के मोबाइल नंबर के साथ ही हॉस्टल में रहने के एवज में तय किये गये नियमों को पालन करने आदि का उल्लेख किया गया है. हॉस्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं को मेस में खाना भी अनिवार्य होगा व एमयू द्वारा निर्धारित नियमों का अनुपालन करना होगा. उल्लेखनीय है कि एमयू के विभिन्न पीजी विभागों में नामांकन की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है व अधिकतर विभागों में नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है.
