अपराधियों की गोलीबारी में सैप जवान की मौत, थानाध्यक्ष घायल
अपराधियों की गोलीबारी में सैप जवान की मौत, थानाध्यक्ष घायल गिरफ्तार अपराधी फरारबेगूसराय/नीमाचांदपुरा. नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त क्षेत्र कुसमहौत में मंगलवार को गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने के दौरान आपराधिक गिरोह के लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में गोली लगने से एक सैप जवान […]
अपराधियों की गोलीबारी में सैप जवान की मौत, थानाध्यक्ष घायल गिरफ्तार अपराधी फरारबेगूसराय/नीमाचांदपुरा. नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के नक्सलग्रस्त क्षेत्र कुसमहौत में मंगलवार को गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने के दौरान आपराधिक गिरोह के लोगों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हो गयी. इस दौरान अपराधियों द्वारा की गयी फायरिंग में गोली लगने से एक सैप जवान नवगछिया निवासी सुरेंद्र यशवंत की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि नीमाचांदपुरा के थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत जवान रमाकांत राय समेत अन्य सिपाही घायल हो गये हैं. थानाध्यक्ष अमित कुमार की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है. उन्हें सिर में काफी चोट लगी है. बताया जाता है कि कुसमहौत निवासी कुख्यात अपराधी बौनू सदा द्वारा किसी गंभीर घटना को अंजाम देने की सूचना नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस को लगी. इसके बाद नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार सैप एवं अन्य बल के साथ कुसमहौत के लिए कूच कर गये. थानाध्यक्ष श्री कुमार ने साहस का परिचय देते हुए उक्त कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि जैसे ही उक्त अपराधी को गिरफ्तार कर पुलिस घटनास्थल से रवाना होने लगी कि कुछ ही दूरी के बाद सैकड़ों अपराधी समर्थकों ने पुलिस बल पर हमला बोल दिया. बताया जाता है कि इस दौरान अपराधी गिरोह के लोगों ने जम कर न सिर्फ पथराव किया बल्कि गोली भी चला दी, जिसमें सैप के जवान की मौत हो गयी. वहीं नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार समेत अन्य बल किसी तरह से जान बचा कर वहां से भाग निकले. घटना को अंजाम देने के बाद गिरफ्तार अपराधी भागने में सफल रहा. घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी मनोज कुमार, सदर डीएसपी राजेश कुमार के नेतृत्व में कई थानाें की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायल थानाध्यक्ष समेत अन्य पुलिस बल को इलाज के लिए बेगूसराय भेजा. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है.