भाजपा की बदौलत सीएम बने थे नीतीश : सुशील मोदी

सिधवलिया/बरौली : नीतीश कुमार भाजपा की बदौलत बिहार के मुख्यमंत्री बने. भाजपा नहीं रहती, तो रेलमंत्री भी नहीं बनते. उन्होंने सत्ता के लालच में आकर 17 सालों की दोस्ती को तोड़ दिया. उक्त बातें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सिधवलिया बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. वह यहां भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:22 AM
सिधवलिया/बरौली : नीतीश कुमार भाजपा की बदौलत बिहार के मुख्यमंत्री बने. भाजपा नहीं रहती, तो रेलमंत्री भी नहीं बनते. उन्होंने सत्ता के लालच में आकर 17 सालों की दोस्ती को तोड़ दिया. उक्त बातें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सिधवलिया बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहीं. वह यहां भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के लिए वोट मांगने पहुंचे थे.
उन्होंने नीतीश और लालू पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने चारा घोटाले के आरोप में लालू प्रसाद को जेल भेजवाया, उन्हीं से आज सत्ता के लिए गंठबंधन कर लिया. यह कैसा गठबंधन, आज समधी जी भी छोड़ कर चले गये. यह गंठबंधन ज्यादा दिनों तक नहीं चलनेवाला है.
मोदी ने आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि आरक्षण हटाने के लिए लालू-नीतीश अफवाह फैला रहे हैं. नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि देश से गरीबों का आरक्षण कभी नहीं हटेगा. पहली बार देश का एक ऐसा प्रधानमंत्री बना है, जिससे चीन, अमेरिका और पाकिस्तान डरता है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी बिहार में एक ऐसी सरकार बनाना चाहते हैं, जिसमें गरीबों को दवाई, कमाई और पढ़ाई के साथ-साथ रोजगार मिले. बिहार के लोगों को इन चीजों के लिए दूसरे राज्यों की ओर पलायन नहीं करना पड़े. सुशील मोदी ने लोगों से भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी के पक्ष में एक नवंबर को मतदान करने की अपील की.
इस मौके पर बाबा गंगा राम सेवा समिति के अध्यक्ष मुरारी खेतान ने उन्हें अंग वस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. इधर, सुशील मोदी ने बरौली विधानसभा क्षेत्र में भी चुनाव सभा की. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामप्रवेश राय के लिए वोट मांगा. इसके बाद गोपालगंज में शहर में रोड शो कर भाजपा प्रत्याशी सुबास सिंह के लिए वोट मांगा गया.

Next Article

Exit mobile version