विस वार बनाया गया डस्पिैच सेंटर

विस वार बनाया गया डिस्पैच सेंटर डिस्पैच सेंटर से रवाना होंगे मतदानकर्मी30 अक्तूबर को मतदान दल को मिलेंगे वाहन व सामग्रीसंवाददाता, गोपालगंजजिले में एक नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. चुनाव कार्य को आसान तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर 22 कोषांगों को लगाया गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

विस वार बनाया गया डिस्पैच सेंटर डिस्पैच सेंटर से रवाना होंगे मतदानकर्मी30 अक्तूबर को मतदान दल को मिलेंगे वाहन व सामग्रीसंवाददाता, गोपालगंजजिले में एक नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर हर स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं. चुनाव कार्य को आसान तरीके से संपन्न कराये जाने को लेकर 22 कोषांगों को लगाया गया है. सभी कोषांगों को अलग-अलग जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है. मतदानकर्मियों को जहां प्रशिक्षण देकर तैयार किया गया है, वहीं मतदान सामग्री का वितरण और वाहनों की उपलब्धता को लेकर भी तैयारियां की गयी हैं. मतदानकर्मियों को 30 अक्तूबर को ही डिस्पैच सेंटर पर पहुंच कर मतदान सामग्री प्राप्त करना है. डिस्पैच सेंटर से वे 31 अक्तूबर को मतदान केंद्र के लिए वाहन से रवाना होंगे. प्रखंड स्तर पर वाहनों का अधिग्रहण परिवहन कोषांग के द्वारा किया जा रहा है. सामग्री कोषांग के द्वारा पीठासीन पदाधिकारियों के लिए सामान्य और विशेष थैऐ भी तैयार किये जा रहे हैं. विधानसभा वार बनाये गये डिस्पैच सेंटर99 बैकुंठपुर- उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेकनिवास महम्मदपुर100 बरौली – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरौली101 गोपालगंज- वीएम इंटर कॉलेज गोपालगंज102 कुचायकोट- आदर्श मध्य विद्यालय कुचायकोट बालक103 भोरे- गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरे104 हथुआ- गोपेश्वर महा विद्यालय हथुआक्या कहते हैं अधिकारीविधानसभा चुनाव को लेकर विधानसभावार डिस्पैच सेंटर बनाया गया है, ताकि मतदान दल के कर्मियों को डिस्पैच सेंटर से ही सभी प्रकार की सामग्री मुहैया कराते हुए उन्हें मतदान केंद्रों पर रवाना किया जा सके. धनंजय कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version