वादा नहीं, काम करके दिखाये विधायक

प्रभात चौपाल : दियारे के गांवों में जाने के लिए न तो सड़क है और न ही बिजली की व्यवस्थावादा नहीं, काम करके दिखाये विधायकफोटो नं-11विधानसभा चुनाव का शोर चरम पर है. प्रत्याशी मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए एड़ी-चोटी किये हैं. इन बीच वोटर भी न सिर्फ विकास का जोड़-घटाव कर रहे हैं, बल्कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:20 PM

प्रभात चौपाल : दियारे के गांवों में जाने के लिए न तो सड़क है और न ही बिजली की व्यवस्थावादा नहीं, काम करके दिखाये विधायकफोटो नं-11विधानसभा चुनाव का शोर चरम पर है. प्रत्याशी मतदाताओं को गोलबंद करने के लिए एड़ी-चोटी किये हैं. इन बीच वोटर भी न सिर्फ विकास का जोड़-घटाव कर रहे हैं, बल्कि आनेवाले प्रत्याशी में भविष्य भी तलाश रहे हैं. प्रभात खबर की टीम ने दियारे की दुर्ग मटिहनिया पंचायत के रूप छाप में चौपाल लगाया, जिसमें मतदाताओं ने न सिर्फ अपनी मंशा व्यक्त की, बल्कि मुखर होकर कहा कि इस चुनाव में वे वोट उसको करेंगे, जो दियारा एवं दियारावासियों की दिशा एवं दशा बदलेगा.संवाददाता, सासामुसा कुचायकोट विधानसभा क्षेत्र का एक चौथाई हिस्सा दियारे से आता है. ढाई दशक पहले दियारे की धरती पर संपन्नता की गाथा कहती थी. यहां के मजदूर और किसान सुखी-संपन्न थे. समय ने करवट लिया और गंडक की कटावी लहरों ने दियारावासियों का न सिर्फ सुख-शांति छिन लिया, बल्कि मालिक को मजदूर और मजबूर को भिखारी बना दिया. दियारे की स्थिति बिगड़ती चली गयी. चुनाव-दर-चुनाव होता रहा. सरकार और नेता दियारे के लिए घोषणा करते रहे, लेकिन दियारे की स्थिति बिगड़ती चली गयी. दियारे की तीस फीसदी आबादी पलायन कर चुकी है, लेकिन जो बचे हैं विकास की राह देख रहे हैं. दियारे के गांवों में जाने के लिए न तो सड़क है और न बिजली की व्यवस्था. इस बार मतदाता जागरूक हैं. मतदाताओं का स्पष्ट कहना है कि यहां सड़क, बिजली व स्वास्थ्य की व्यवस्था को कौन कहे खेती के लिए भी कोई सुविधा नहीं मिली. गेहूं बरबाद हुआ, लेकिन किसी ने आह भी नहीं भरा. इस बार होने जा रहे चुनाव में हमें ऐसा विधायक और सरकार की जरूरत है, जो वायदा नहीं दियारे की दिशा और दशा बदले. इस चुनाव में मतदाता विकास की उम्मीद में वोट करेंगे. क्या कहते हैं दियारावासी आज तक किसी भी नेता ने दियारे के विकास के बारे में नहीं सोचा. गंडक का कटाव हमारी मुख्य समस्या है. इसका निदान करनेवाला हमें विधायक चाहिए. फोटो नं-12- बंका राय दियारावासी सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत समस्याओं से महरूम रहे है. आज तक किसी ने उनके बारे में नहीं सोचा. इस चुनाव में हम विकास की नयी उम्मीद के साथ वोट करेंगे.फोटो नं-13- अनिरुद्ध सिंह हमारी जीविका खेती पर निर्भर है. जो भी विधायक या सरकार हो खेती की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पहल करेगाा हम उसे ही वोट करेंगे. इस बार का चुनाव हमारी उम्मीद व विकास पर टिका है. फोटो नं-14- सुनरदेव सिंह आज तक दियारावासियों को वादों से छला गया है. विकास की किरण दियारे में अब तक नहीं फूटी. इस बार हम लोग भी दृढ़ संकल्प हैं. फोटो नं-15- चिरकुट राय हमें भी सड़क, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य की सुविधा मिलनी चाहिए. आज तक हम लोगों को धोखे में रखा गया है. विधायक को इसमें पहल करनी होगी. फोटो नं-16- रविशंकर रायइस चुनाव में हम लोग अपने विकास को लेकर संकल्पित हैं. वोट उसी को देंगे जो हमारे क्षेत्र के विकास के लिए ठोस वादा करेगा. फोटो नं-17- रामजी सिंह क्या हो पहल कटाव से बचाने के लिए बने ठोस रणनीति खेती के लिए किसानों को दिया जाय विशेष पैकेज घरों में बने शौचालय व दिया जाये विद्युत कनेक्शन शिक्षा की हो अच्छी व्यवस्था गांव को जोड़ा जाये पक्की सड़क से

Next Article

Exit mobile version