पैदल मार्च निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

पैदल मार्च निकाल मतदाताओं को किया जागरूक फोटो नं- 10 एगोपालगंज. डीएम राहुल कुमार सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने पैदल मार्च निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया. मिंज स्टेडियम से पैदल मार्च का आयोजन किया गया. पैदल मार्च पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया चौक, आंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक, मौनिया चौक, जादोपुर चौक, बंजारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:35 PM

पैदल मार्च निकाल मतदाताओं को किया जागरूक फोटो नं- 10 एगोपालगंज. डीएम राहुल कुमार सहित जिले के वरीय अधिकारियों ने पैदल मार्च निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया. मिंज स्टेडियम से पैदल मार्च का आयोजन किया गया. पैदल मार्च पोस्ट ऑफिस चौक, जंगलिया चौक, आंबेडकर चौक, घोष मोड़, पुरानी चौक, मौनिया चौक, जादोपुर चौक, बंजारी चौक होते हुए पुन: समाहरणालय परिसर पहुंचा. इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका – सहायिका एवं शिक्षिकाओं ने मतदाताओं को जागरूक किया. सभी लोगों ने एक-एक मतदाता से एक नवंबर को मतदान आवश्य करने की अपील की. इस मौके पर उपविकास आयुक्त जीउत सिंह, पीओ मनोज कुमार, डीपीआरओ आलोक कुमार सहित कई वरीय अधिकारी एवं आंगनबाड़ी -सेविका सहायिका मौजूद थे. रंगोली बना बच्चों ने फैलायी जागरूकता मतदान के प्रति जागरूकता लाये जाने को लेकर जिला मुख्यालय के जादोपुर चौक पर मॉर्डन इंटरनेशनल एकेडमी के बच्चों ने रंगोली बना लोगों मतदान के प्रति जागरूक किया. वहीं, एक नवंबर को मतदान किये जाने की अपील की गयी. इस मौके पर शिक्षक भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version