नीतीश ने बिहार को बरबाद किया : रामकृपाल

नीतीश ने बिहार को बरबाद किया : रामकृपाल संवाददाता, मांझा/ उचकागांव बिहार को नीतीश कुमार ने बरबाद करने का काम किया है. जिन बेरोजगार युवकों के हाथों में रोजगार की जरूरत थी, आज वे शराब की बोतल में मस्त हैं. अगड़ा-पिछड़ा, ब्राह्मण, दलित, मुसलमान सभी को बांट कर जातीय जहर फैलाया जा रहा है. वह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:50 PM

नीतीश ने बिहार को बरबाद किया : रामकृपाल संवाददाता, मांझा/ उचकागांव बिहार को नीतीश कुमार ने बरबाद करने का काम किया है. जिन बेरोजगार युवकों के हाथों में रोजगार की जरूरत थी, आज वे शराब की बोतल में मस्त हैं. अगड़ा-पिछड़ा, ब्राह्मण, दलित, मुसलमान सभी को बांट कर जातीय जहर फैलाया जा रहा है. वह भी कुरसी के लिए. उक्त बातें मांझा तथा सदर विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर के मैदान में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहीं. उन्होंने कहा कि आज बिहार को लालू और नीतीश ने मिल कर बदहाल बना दिया. युवा, किसान, छात्र सभी चाहते हैं कि बिहार में बदलाव आये. बिहार के विकास के लिए बदलाव की जरूरत है. इसी धरती के लालू प्रसाद हैं. जिन्होंने अपने घर का विकास नहीं किया वह देश का विकास क्या करेगा. कब तक जाति-पांति में हम बंटते रहेंगे. नरेंद्र मोदी जाति के नहीं जमात के नेता हैं. मैं 37 साल तक लालू जी से जुड़ा रहा. उनका सेवा करता रहा. चट्टान की तरह मैं उनके सुख – दुख में साथ रहा. जब बेटा और बेटी की सेवा करने की बात कही, तो मैं अभी सोच ही रहा था कि मुझे दूध में मक्खी की तरह निकाल दिया गया. मैं पूछता हूं नीतीश कुमार से कि घर-घर मधुशाला खोलने की क्या जरूरत थी. युवाओं को रोजगार के बदले में नशा देने की क्या जरूरत थी. आप सभी अगर शराब और अपराध ही चाहते हैं, तो विकसित बिहार कैसे बनेगा. सवा लाख करोड़ का पैकेज नरेंद्र मोदी ने बिहार को दिया है. बिहार में बदलाव आया, तो हर घर में बिजली, पानी, सड़क, हर खेत को हरियाली, हर युवा को शिक्षा और रोजगार देने का काम एनडीए करेगा. इस दौरान उन्होंने मांझा के कार्यक्रम में भाजपा के उम्मीदवार रामप्रवेश राय के पक्ष में एक नवंबर को वोट डालने की अपील की, तो श्यामपुर की सभा में गोपालगंज के प्रत्याशी सुबास सिंह के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर सीवान के सांसद ओम प्रकाश यादव, सुबास सिंह आदि मौजूद थे. बिहार की समृद्धि के लिए चाहिए बदलाव : रेणुमांझा. बिहार की समृद्धि के लिए बदलाव चाहिए. यह मौका आपके हाथ में है. आप समृद्ध बिहार चाहते हैं, तो एनडीए के उम्मीदवार को वोट देकर भाई नरेंद्र मोदी के सपनों के अनुरूप बिहार बनाने का काम करें. उक्त बातें चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रेणु सिंह कुशवाहा ने कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार में अगर बदलाव नहीं हुआ, तो फिर जंगलराज का कब्जा होगा. आम आदमी का जीना दूभर हो जायेगा. बिहार में एक बेहतर सरकार की जरूरत है, जो आम आदमी की बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा कर सके. अब तक आपने 25 साल लालू और नीतीश को दिया, भाजपा को सिर्फ पांच वर्ष देकर देखिए.

Next Article

Exit mobile version