बिहार में विकास बनाम विनाश की लड़ाई : मांझी

बिहार में विकास बनाम विनाश की लड़ाई : मांझी फोटो न. 25 संवाददाता, हथुआ/फुलवरियाबिहार में विकास बनाम विनाश की लड़ाई है. विकास के लिए एनडीए की सरकार बनना आवश्यक है. पीएम द्वारा बिहार के विकास के लिए पांच वर्षों का समय मांगा गया है. प्रधानमंत्री द्वारा घोषित पैकेज का सही उपयोग तभी होगा, जब बिहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 28, 2015 6:50 PM

बिहार में विकास बनाम विनाश की लड़ाई : मांझी फोटो न. 25 संवाददाता, हथुआ/फुलवरियाबिहार में विकास बनाम विनाश की लड़ाई है. विकास के लिए एनडीए की सरकार बनना आवश्यक है. पीएम द्वारा बिहार के विकास के लिए पांच वर्षों का समय मांगा गया है. प्रधानमंत्री द्वारा घोषित पैकेज का सही उपयोग तभी होगा, जब बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. उक्त बातें बुधवार को फुलवरिया प्रखंड के बथुआ बाजार स्थित बाबा भूतनाथ कॉलेज परिसर में हम प्रत्याशी डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंंह के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहीं. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन महाठगबंधन है. लालू एवं नीतीश सबसे बड़े ठग हैं. जनता को इनसे सावधान रहना चाहिए. महागंठबंधन के पास कोई मुद्दा नहीं है. वे अनाप-शनाप बातों से लोगों कों बरगला रहे हैं. बिहार की जनता जागरूक है. उसने तय कर लिया है कि एनडीए उम्मीदवारों को विजयी बना कर वे लालू व नीतीश को धूल चटायेंगे. उन्होंने कहा कि नीतीश शासन में दलितों पर सबसे अधिक अत्याचार हुआ है. सासाराम, नवादा, मधेपुरा एवं कटिहार में महिलाओं के साथ सरेआम दुष्कर्म किया गया, लेकिन लालू व नीतीश ने उस पर चुप्पी साध रखी है. श्री मांझी ने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने महिलाओं, दलितों एवं मुसलमानों के कल्याण के लिए कानून बनाया, परंतु नीतीश ने उनकी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा कर ठंडे बस्ते में डाल दिया. सभा को पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह, शकुनी चौधरी ने भी संबोधित किया. मौके पर विधान पार्षद आदित्य नारायण पांडेय, पूर्व विधायक विश्वनाथ बैठा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version