सेविकाओं ने डीएम को कहा, नहीं पिलायेंगे पानी
सेविकाओं ने डीएम को कहा, नहीं पिलायेंगे पानी फोटो नं-26गोपालगंज. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिकाओं ने बुधवार की दोपहर डीएम राहुल कुमार को घेर लिया. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से डीएम क्षेत्र भ्रमण के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान समाहरणालय की सीढ़ी पर बैठे दर्जनों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका डीएम का इंतजार कर रही […]
सेविकाओं ने डीएम को कहा, नहीं पिलायेंगे पानी फोटो नं-26गोपालगंज. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिकाओं ने बुधवार की दोपहर डीएम राहुल कुमार को घेर लिया. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष से डीएम क्षेत्र भ्रमण के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान समाहरणालय की सीढ़ी पर बैठे दर्जनों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका डीएम का इंतजार कर रही थीं. डीएम के अपने कार्यालय कक्ष से उतरते ही सेविका -सहायिकाएं उन्हें घेर कर अपनी फरियाद सुनाने लगीं. सहायिकाओं ने कहा कि हुजूर! चुनाव में हम सभी से ड्यूटी तो ली जाती है, लेकिन भुगतान नहीं किया जाता है. इस बार चुनाव कार्य से पहले भुगतान करा दीजिए. सहायिकाओं की बात सुन डीएम ने अमल करने का आश्वासन दिया. सेविकाओं ने कहा, हम सभी सेविका मतदान के दिन बूथों पर पानी पिलाने का काम नहीं करेंगे.