40 से 42 सीटों पर जीतेंगे : एनडीएएनडीए नेताओं ने किया दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने का दावासंवाददाता पटना. केंद्रीय संचार व सूचना प्राद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीसरे चरण की 50 सीटों में से 40 से 42 सीटों पर जीत का दावा किया है. कहा कि हमारे पक्ष में अभूतपूर्व समर्थन है. दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. रविशंकर प्रसाद भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव व एनडीए नेताओं के साथ बुधवार की शाम मतदान के बाद भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री प्रसाद ने कहा कि लोगों में बदलाव का जबरदस्त उत्कंठा है. जनता हमसे आगे है. लोग केंद्र के साथ चलनेवाली सरकार बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए के गैर पारंपरिक क्षेत्र में भी जनसमर्थन मिल रहा है. पहले व दूसरे चरणों में भी हमें काफी समर्थन मिला है. दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव भूपेंद्र यादव ने कहा कि दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हो रहा है. युवा और महिलाओं का पूरा समर्थन मिल रहा है. लालू प्रसाद ने अगले प्रचार अभियान में विकास की चर्चा तक नहीं की. राघोपुर व महुआ में लोगों ने लालू के बेटों को नकार दिया है. लालू प्रसाद व नीतीश कुमार से तीन सवाल पूछते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा कि 25 साल में उनलोगों ने अति पिछड़े समाज को मंडल कमीशन का लाभ नहीं दिला पाये. बिहार में अल्पसंख्यको की बदहाली के लिए कौन जिम्मेवार है? अल्पसंख्यकों के लिए पिछड़ों का आरक्षण क्यों काट रहे हैं? 25 साल में सीमांचल व कोसी के क्षेत्र में विकास क्यों नहीं हुआ? लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने कहा कि तीसरा चरण एनडीए के लिए महत्वपूर्ण था. दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. दोनों साथी हताश हो गये हैं. एक जेल जानेवाले हैं, तो दूसरे जेल भिजवाने वाले. आरक्षण पर इनलोगों को बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. रालोसपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि महागंठबंधन को लोग हताश व निराश हैं. बख्तियारपुर की घटना की चर्चा करते उनलोगों को लोकतंत्र में भरोसा नहीं रह गया है. इस मौके पर भाजपा के प्रवक्ता संजय मयूख और हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान मौजूद थे.
40 से 42 सीटों पर जीतेंगे :
40 से 42 सीटों पर जीतेंगे : एनडीएएनडीए नेताओं ने किया दो तिहाई बहुमत से सरकार बनने का दावासंवाददाता पटना. केंद्रीय संचार व सूचना प्राद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने तीसरे चरण की 50 सीटों में से 40 से 42 सीटों पर जीत का दावा किया है. कहा कि हमारे पक्ष में अभूतपूर्व समर्थन है. दो […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है