स्वतंत्रता सेनानी का इलाज के दौरान निधन
स्वतंत्रता सेनानी का इलाज के दौरान निधन गोपालगंज. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंगरेजों को नाकों चना चबा देने वाले स्वतंत्रता सेनानी शिक्षा विद मधुसूदन पांडेय का दिल्ली के मैट्रो हार्ट इंस्टीच्यूट में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. मांझा के धरमपरसा के रहने वाले मधुसूदन पांडेय डॉ राम मनोहर लोहिया के साथ स्वतंत्रता […]
स्वतंत्रता सेनानी का इलाज के दौरान निधन गोपालगंज. स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंगरेजों को नाकों चना चबा देने वाले स्वतंत्रता सेनानी शिक्षा विद मधुसूदन पांडेय का दिल्ली के मैट्रो हार्ट इंस्टीच्यूट में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे. मांझा के धरमपरसा के रहने वाले मधुसूदन पांडेय डॉ राम मनोहर लोहिया के साथ स्वतंत्रता सेनानी के सिपाही बने. बाद में जय प्रकाश नारायण और प्रभुनाथ तिवारी के काफी करीबी रहे. वे विद्यार्थी जीवन में ही अंगेरजों के उत्पीड़न को देख आंदोलन में कूद पड़े. डेढ़ वर्ष तक पटना जेल में सश्रम कारावास की सजा काटी. भूदान यज्ञ आंदोलन में आचार्य विनोवा भावे के साथ काफी सक्रिय रहे. अपनी पूरी जमीन भी विनोवा भावे से प्रभावित होकर दान में दे दी. उनके पिता स्वर्गीय देवी शरण पांडेय भी स्वतंत्रता सेनानी में थे. ये अपने पीछे तीन पुत्र वधु समेत भरा पुरा परिवार छोड़ कर अपने कर्म भूमि को सदा के लिए अलविदा कह दिये. उनके पार्थिक शरीर को सलेमपुर घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस वक्त सैकड़ों की संख्या में उनके चाहने वालों की भीड़ लगी हुई थी. उनके निधन से पूरा माहौल गमगीन हो गया.