पंचायत सचिव ने शिक्षिका से किया दुर्व्यवहार सेवापुस्त सत्यापन के लिए खुलेआम मांगी रिश्वतपीड़ित शिक्षिका ने डीएम और एसपी से की शिकायतहथुआ.मछागर जगदीश पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बड़ा कोइरौली के शिक्षिका के साथ एक हजार रुपये रिश्वत नहीं मिलने पर पंचायत सचिव ने दुर्व्यवहार कर अपने पंचायत कार्यालय से धक्का मार कर भगा दिया. शिक्षिका अपने मासूस बच्चे को गोद में लिये गिर पड़ी. अन्य शिक्षिकाओं ने किसी तरह उन्हें संभाला. पीडि़त शिक्षिका के साथ गाली गलौज भी की गयी है. पीडि़ता ने डीएम-एसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं बीइओ को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की अपील की है. पंचायत राज मछागर जगदीश के पंचायत सचिव ईश्वर प्रसाद के कार्यालय में कई बार सेवा पुस्त संधारण के लिए शिक्षिका गयी थी. उन्होंने अस्थायी निवास मठिया पर बुलाया, जहां एक हजार रुपये की मांग की गयी. पैसा नहीं होने के कारण साइन करने से इनकार कर दिया तथा कुरसी से उठ कर गरदन में हाथ लगा कर धक्का देकर बाहर कर दिया गया. शिक्षिका का यह भी आरोप है कि पंचायत सचिव के द्वारा 7 अगस्त को पवन कुमार गुप्ता नामक शिक्षक जो बरौली के मोगल बिरैचा के रहने वाले हैं का नियोजन फर्जी तरीके से कर योगदान करने का आदेश दिया गया था. तत्कालीन बीइओ अरुण कुमार ठाकुर ने योगदान कराने से मना कर दिया, जिससे उन्होंने सेवा पुस्त पर साइन नहीं किया. इतना ही नहीं जब इसकी शिकायत करने बीडीओ से जब पहुंचे तो वहां मौजूद सीओ ने लाठी से पिटवा कर भगवा देने की बात कही. उधर, शिक्षक संघ ने इस मामले को गंभीरता से लेकर कार्रवाई करने की अपील की है.
पंचायत सचिव ने शक्षिकिा से किया दुर्व्यवहार
पंचायत सचिव ने शिक्षिका से किया दुर्व्यवहार सेवापुस्त सत्यापन के लिए खुलेआम मांगी रिश्वतपीड़ित शिक्षिका ने डीएम और एसपी से की शिकायतहथुआ.मछागर जगदीश पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बड़ा कोइरौली के शिक्षिका के साथ एक हजार रुपये रिश्वत नहीं मिलने पर पंचायत सचिव ने दुर्व्यवहार कर अपने पंचायत कार्यालय से धक्का मार कर भगा दिया. शिक्षिका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement