पांच इंच जमीन के लिए चली तलवार, पांच घायल

पांच इंच जमीन के लिए चली तलवार, पांच घायल कटेया थाने के दिउलिया गांव की घटना फोटो न. 8संवाददाता, गोपालगंज कटेया थाने के राजापुर दिउलिया गांव में महज पांच इंच जमीन के लिए दो पक्षों में फरसा और तलवार चली. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:22 PM

पांच इंच जमीन के लिए चली तलवार, पांच घायल कटेया थाने के दिउलिया गांव की घटना फोटो न. 8संवाददाता, गोपालगंज कटेया थाने के राजापुर दिउलिया गांव में महज पांच इंच जमीन के लिए दो पक्षों में फरसा और तलवार चली. इसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. घायलों में दोनों पक्ष के लोग शामिल हैं. दो लोगों की हालत गंभीर बनी है. पुलिस ने दोनों पक्षों के घायलों का बयान दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गुरुवार को भोला बैठा और उनके परिवार के बीच पांच इंच जमीन को लेकर विवाद हुआ. यह विवाद हिंसक झड़प के रूप में बदल गया. दोनों पक्षों से फरसा और तलवार निकल गयी, जिसमें एक पक्ष से भोला बैठा, सुग्रिम कुमार, रंजीत बैठा और चुन्नू बैठा घायल हो गये, जबकि दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति घायल है. गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को कटेया रेफरल अस्पताल लाया गया. घटना के बाद दोनों पक्षों में तनाव है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version