बारिश के साथ ठंड ने दी दस्तक

गोपालगंज : तेज हवा के साथ हुई बारिश से ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. गुरुवार को अधिकतर लोग गरम कपड़े में नजर आये. घरों के कूलर-पंखे बंद हो गये. मौसम विभाग ने 11.01 एमएम बारिश रेकॉर्ड की है. अधिकतम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 29, 2015 6:22 PM

गोपालगंज : तेज हवा के साथ हुई बारिश से ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले 24 घंटे के दौरान अधिकतम तापमान में 9.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है. गुरुवार को अधिकतर लोग गरम कपड़े में नजर आये. घरों के कूलर-पंखे बंद हो गये. मौसम विभाग ने 11.01 एमएम बारिश रेकॉर्ड की है. अधिकतम बारिश भोरे में 32.02 एमएम रेकॉर्ड की गयी है. इस बारिश से सबसे अधिक फायदा उन किसानों को हुआ है, जिनको रबी फसल की बोआई करनी है.

हालांकि तापमान में गिरावट से स्वाइन फ्लू जैसी बीमारी के पैर फैलाने का डर भी लोगों को सताने लगा है. बुधवार की रात दो बजे से रिमझिम बारिश शुरू हुई. यह रुक-रुक कर सुबह नौ बजे तक हुई. इसके बाद काली घटनाएं छा गयीं. 11 बजे के बाद हल्की धूप निकली, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद फिर काली घटाएं छा गयीं. मौसम ने शाम 4.30 बजे शहर को अंधेरे ने समेट लिया. इससे दिन में ही गाड़ियों की हेडलाइट जलानी पड़ गयी. बारिश के साथ बिजली गुल बारिश शुरू होते ही शहर के अनेक क्षेत्रों में बिजली गुल हो गयी. गुरुवार को अहले सुबह से बिजली सप्लाइ बंद रही.

शहर के को-ऑपरेटिव बैंक के पास ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ गया. वहीं, डाकघर चौराहे पर लगा ट्रांसफॉर्मर आवाज कर खराब हो गया.खेतों में आयी नमी रात में हुई बारिश से अब खेतों में नमी आ गयी है. अब किसान मसूर, चना, मटर, गेहूं की बोआई कर सकेंगे. बारिश से इस फसल को फायदा होगा. वहीं, जिनके धान की फसल खेतों में पड़ी है,

उन्हें नुकसान भी हो सकता है. बढ़ा डेंगू, स्वाइन फ्लू व मलेरिया का खतरा बारिश व मौसम में बदलाव होने के कारण अभी शहरवासियों को बीमारी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. गरमी से तो राहत मिल गयी है, लेकिन बच्चे, वृद्धजन व युवकों को इस समय जागरूक रहने की जरूरत है. शुरुआती ठंड काे हल्के में न लें बुजुर्ग वृद्धों का अस्थमा, सर्दी, जुकाम, खांसी, मलेरिया, डेंगू वायरल फीवर आदि इस मौसम में बढ़ जाता है. मच्छर न पनपे, इसके लिए अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें.

Next Article

Exit mobile version