अभिनेत्री गीता बसरा के साथ विवाह सूत्र में बंधे हरभजन
अभिनेत्री गीता बसरा के साथ विवाह सूत्र में बंधे हरभजनएजेंसियां, जालंधरभारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने गुरुवार को लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड रही अभिनेत्री गीता बसरा से यहां एक गुरुद्वारे में विवाह कर लिया. क्रीम शेरवानी और लाल पगड़ी में हरभजन जंच रहे थे, जबकि गीता ने पारंपरिक लाल और सुनहरा लहंगा पहना था. विवाह […]
अभिनेत्री गीता बसरा के साथ विवाह सूत्र में बंधे हरभजनएजेंसियां, जालंधरभारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने गुरुवार को लंबे समय से अपनी गर्लफ्रेंड रही अभिनेत्री गीता बसरा से यहां एक गुरुद्वारे में विवाह कर लिया. क्रीम शेरवानी और लाल पगड़ी में हरभजन जंच रहे थे, जबकि गीता ने पारंपरिक लाल और सुनहरा लहंगा पहना था. विवाह समारोह में चैंपियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, उनकी पत्नी अंजलि समेत कई करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों ने शिरकत की. इससे पहले हरभजन के घर पर मेहंदी और संगीत समारोह का आयोजन किया गया था. इनका रिसेप्शन एक नवंबर को दिल्ली में होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आने की उम्मीद है. उनके अलावा युवराज सिंह, विराट कोहली, बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा को भी न्यौता दिया गया है.