गैररेप के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
गैररेप के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण गोपालगंज : किशोरी को अपहरण कर बेंगलुरु ले जाकर गैंगरेप के मामले में नामजद मुख्य आरोपित नगर थाने के वार्ड पांच के निवासी निशांत कुमार उर्फ अनु ने चार साल बाद शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र की […]
गैररेप के आरोपित ने किया आत्मसमर्पण
गोपालगंज : किशोरी को अपहरण कर बेंगलुरु ले जाकर गैंगरेप के मामले में नामजद मुख्य आरोपित नगर थाने के वार्ड पांच के निवासी निशांत कुमार उर्फ अनु ने चार साल बाद शुक्रवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. बताते चलें कि नगर थाना क्षेत्र की रहनेवाली 15 वर्षीया किशोरी को 20 अक्तूबर, 2011 को उस समय अगवा कर लिया था, जब वह घर से फोटो खिंचवाने शहर के पोस्ट ऑफिस चौक के समीप एक स्टूडियो गयी थी.
बाद में उसे दो अपहृता बेंगलुरु दीपक नाम के युवक के पास ले गये. तीनों ने उसके साथ महीनों गैंगरेप किया. इस बीच जब वह बीमार पड़ी, तो उसे मनचले अस्पताल में ले गये, जहां इलाज के क्रम में उसने किसी के मांग से अपने घर फोन कर घटना की जानकारी दी थी. बेंगलुरु से उसे मुक्त कराया गया था.
पीड़िता के बयान पर सरेया वार्ड नंबर पांच के निवासी निशांत कुमार उर्फ अनु दीपक कुमार तथा नीतीश कुमार को आरोप बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा सजा देने की मांग की गयी थी. घटना के चार साल बाद एक मात्र आरोपित ने समर्पण किया है.