यूपी-बिहार का बॉर्डर सील

यूपी-बिहार का बॉर्डर सील मतदान समाप्त होने तक वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक अर्धसैनिक बलों के हवाले किया गया सीमावर्ती इलाका भोरे इलाके में अर्धसैनिक बलों की छह कंपनियों ने किया कैंप 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल फोटो न. 31 संवाददता, भोरे एक नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर भोरे में सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:18 PM

यूपी-बिहार का बॉर्डर सील मतदान समाप्त होने तक वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक अर्धसैनिक बलों के हवाले किया गया सीमावर्ती इलाका भोरे इलाके में अर्धसैनिक बलों की छह कंपनियों ने किया कैंप 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कल फोटो न. 31 संवाददता, भोरे एक नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर भोरे में सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. डिस्पैच सेंटर पर मतदानकर्मियों के योगदान के साथ ही चुनाव कार्य शुरू हो गया है. मतदान को लेकर पूरे क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. वहीं, शाम के पांच बजे से चुनाव प्रचार का शोर भी थम गया है. अब गेंद पूरी तरह से मतदाताओं के पाले में है, जो 12 प्रत्याशियों के भाग्य को रविवार को इवीएम में बंद करेंगे. 328 लोगों पर हुई 107 की कार्रवाई चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने भोरे थाने में कुल 328 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की है. इन सभी लोगों से बांड भी भरवाया गया है. इसके लिए थाना परिसर में तीन बार विशेष कोर्ट का आयोजन किया गया है. प्रशासन का दावा है कि जिन लोगों ने बांड नहीं भरा है, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी. छह कंपनियां भोरे में करायेंगी चुनाव एक नवंबर को होनेवाले मतदान में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है. शुक्रवार को जवानों ने बूथों का दौरा कर वहां का जायजा लिया. इस बार अर्धसैनिक बलों की छह कंपनियों को चुनाव में लगाया गया है. इसके अलाआ बीएमपी के जवानों के साथ जिले के अतिरिक्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी जवान क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रहे हैं. तीन जगहों पर एसएसटी की तैनातीचुनाव को लेकर शाम पांच बजे से यूपी की सीमा को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. जिन जगहों पर सीमा को सील किया गया है, उनमें जगतौली, भोपतपुरा, पाखोपाली शामिल हैं. तीनों जगहों पर एसएसटी टीम की तैनाती की गयी है, जो 24 घंटे वाहनों की जांच करेगी, साथ ही दोनों प्रदेशों के बीच वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है.48 घंटे तक शराब की बिक्री पर प्रतिबंध चुनाव के दौरान शराब बिक्री पर भी रोक लगा दी गयी है. सभी शराब की दुकानें शाम पांच से लेकर 48 घंटे तक बंद रहेंगी. इस दौरान सभी शराब दुकानों के लाइसेंसधारियों को यह नोटिस भी दिया गयाहै कि अगर कोई भी शराब की बिक्री करते पकड़ा गया, तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version