बेंगलुरु से विकलांग युवक सभा में पहुंचा

बेंगलुरु से विकलांग युवक सभा में पहुंचा फोटो-5दानापुर, …. यह मोदी की दीवानगी है. युवा विकलांग होकर भी अपना हौसला नहीं हारा है. बेंगलुरु से नरेंद्र मोदी की सभा के लिए साइकिल से गोपालगंज पहुंच गया. सभा स्थल पर जाने के लिए शहर से साइकिल लेकर जब निकला, तो वह लोगों के आकर्षण का केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:18 PM

बेंगलुरु से विकलांग युवक सभा में पहुंचा फोटो-5दानापुर, …. यह मोदी की दीवानगी है. युवा विकलांग होकर भी अपना हौसला नहीं हारा है. बेंगलुरु से नरेंद्र मोदी की सभा के लिए साइकिल से गोपालगंज पहुंच गया. सभा स्थल पर जाने के लिए शहर से साइकिल लेकर जब निकला, तो वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा. बेंगलुरु के रहनेवाले विनय कुमार साह मूल रूप से बिहार के भोजपुर जिले के करमानेपुर का निवासी है. मणिपुर से ग्रेजुएट करने के बाद मोदी की पूरे देश में प्रचार की कमान नि:शुल्क संभाल रखी है. चेहरे पर पेंट कर भारत का नक्शा और पीठ पर मोदी की तसवीर के कारण युवकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. सभा स्थल पर जूनियर मोदी ने बजाया डमरूफोटो-21दानापुर. मोदी की सभा में पहुंचे जूनियर मोदी अभिनंदन पाठक उर्फ नंदन मोदी आकर्षण का केंद्र बना रहा. जूनियर मोदी पीएम मोदी के आने से पूर्व लोगों को डमरू पर मोदी की आवाज निकाल कर लोगों के दिल पर छा गये. मोदी ने पाकिस्तान की हरकतों पर भी जम कर अपने भाषा में प्रयोग किया.

Next Article

Exit mobile version