डस्पिैच सेंटर पर उग्र हुए मतदानकर्मी

डिस्पैच सेंटर पर उग्र हुए मतदानकर्मी हंगामा कर लगाया कुव्यवस्था का आरोप सुबह से ही सेंटर पर पहुंचे थे मतदानकर्मी सामग्री नहीं मिंलने से आक्रोशित थे फोटो नं-गोपालगंज. मतदानकर्मियों को डिस्पैच सेंटर पर योगदान करने और मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए 30 अक्तूबर को बुलाया गया था. मतदानकर्मी जब गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 6:33 PM

डिस्पैच सेंटर पर उग्र हुए मतदानकर्मी हंगामा कर लगाया कुव्यवस्था का आरोप सुबह से ही सेंटर पर पहुंचे थे मतदानकर्मी सामग्री नहीं मिंलने से आक्रोशित थे फोटो नं-गोपालगंज. मतदानकर्मियों को डिस्पैच सेंटर पर योगदान करने और मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए 30 अक्तूबर को बुलाया गया था. मतदानकर्मी जब गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर बने जिला मुख्यालय के वीएम इंटर कॉलेज में पहुंचे, तो देर शाम तक इंतजार करते ही रह गये. न तो मतदानकर्मियों की हाजिरी बनवायी जा रही थी और न ही उन्हें चुनाव खर्च का भुगतान ही दिया जा रहा था. सुबह से इंतजार करते मतदानकर्मी आक्रोशित हो गये. उन्हें पता ही नहीं था कि आखिर अधिकारी लोग यहां क्यों रोक रखे हैं. न तो सामग्री दी जा रही है और न ही मतदान केंद्रों की ओर रवाना किया जा रहा है. मतदानकर्मी भुगतान लेने को लेकर डिस्पैच सेंटरों पर दिन भर जमे रहे. प्रशासन की कुव्यवस्था से आजिज मतदानकर्मी प्रशासन के रवैये पर क्षोभ प्रकट करते हुए हंगामा करने लगे. मतदानकर्मियों के हंगामे को देख कर सदर अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने उन्हें शांत कराया. कर्मियों के आक्रोश से कमरे में दुबके अधिकारी वीएम इंटर कॉलेज पर मतदानकर्मियों के आक्रोश को देखते हुए सदर अनुमंडल पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, सदर बीडीओ किरण कुमारी और थावे के बीडीओ विद्यालय के एक कमरे में दुबके रहे. किसी ने हिम्मत नहीं जुटायी कि वह मतदानकर्मियों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निदान करते हुए उन्हें योगदान कराये जाये और मतदान सामग्री का वितरण कराया जाये. ये हैं डिस्पैच सेंटर 99 बैकुंठपुर – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टेकनिवास महम्मदपुर100 बरौली – उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरौली 101 गोपालगंज- वीएम इंटर कॉलेज गोपालगंज 102 कुचायकोट – आदर्श मध्यम विद्यालय कुचायकोट बालक 103 भोरे -गांधी स्मारक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरे

Next Article

Exit mobile version