दलितों-पिछड़ों में का आरक्षण काट कर दूसरे धर्मवालों को देने की साजिश
दलितों-पिछड़ों में का आरक्षण काट कर दूसरे धर्मवालों को देने की साजिशगोपालगंज : प्रधानमंत्री ने एक बार फिर नीतीश-लालू पर दलितों व पिछड़ों के आरक्षण में से पांच प्रतिशत काट कर दूसरे धर्मवालों को देने की साजिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 2005 में संसद में दिये गये नीतीश के भाषण का जिक्र […]
दलितों-पिछड़ों में का आरक्षण काट कर दूसरे धर्मवालों को देने की साजिशगोपालगंज : प्रधानमंत्री ने एक बार फिर नीतीश-लालू पर दलितों व पिछड़ों के आरक्षण में से पांच प्रतिशत काट कर दूसरे धर्मवालों को देने की साजिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि 2005 में संसद में दिये गये नीतीश के भाषण का जिक्र किया और उस भाषण की कॉपी भी लहरायी. उन्होंने दावा किया कि इस भाषण में नीतीश ने दलितों और पिछड़ों के आरक्षण में दूसरे संप्रदायों के लोगों को भी हिस्सेदारी देने की बात कही थी.