कार्यालयों में लटके ताले

कार्यालयों में लटके ताले गोपालगंज. शिक्षा विभाग कार्यालय में ताले लटक गये. कर्मी मतदान कार्य में लग गये. बुनियादी विद्यालय तथा जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में मतदान कार्य में संलग्न कर्मियों का जमावड़ा देखने को मिला. वहीं दूसरी तरफ विद्यालयों की भी स्थिति कमोवेशन ऐसी ही रही. शिक्षकों तथा कर्मियों को 30 अक्तूबर मतदान कार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:41 PM

कार्यालयों में लटके ताले गोपालगंज. शिक्षा विभाग कार्यालय में ताले लटक गये. कर्मी मतदान कार्य में लग गये. बुनियादी विद्यालय तथा जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में मतदान कार्य में संलग्न कर्मियों का जमावड़ा देखने को मिला. वहीं दूसरी तरफ विद्यालयों की भी स्थिति कमोवेशन ऐसी ही रही. शिक्षकों तथा कर्मियों को 30 अक्तूबर मतदान कार्य के लिए योगदान की तिथि निर्धारित की जा चुकी थी. इसको लेकर सभी शिक्षकों तथा कर्मी निर्धारित स्थान के लिए प्रस्थान कर गये. गौरतलब है कि जिले में एक नवंबर को मतदान है. शिक्षकों तथा कर्मियों के मतदान कार्य में जाने के कारण कार्यालयों व विद्यालयों में विरानगी छा गयी है. कार्यालयों में काम तथा विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य मतदान संपन्न हो जाने के बाद हीं शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.