भाजपा और गंठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से एक-दूसरे की शिकायत की
भाजपा और गंठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से एक-दूसरे की शिकायत कीब्यूरोनयी दिल्ली : भाजपा और गंठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर एक-दूसरे की शिकायत की. दोनों दलों ने एक- दूसरे पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ ही विवादित बयान देने का आरोप लगाया. सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता […]
भाजपा और गंठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से एक-दूसरे की शिकायत कीब्यूरोनयी दिल्ली : भाजपा और गंठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से मिलकर एक-दूसरे की शिकायत की. दोनों दलों ने एक- दूसरे पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ ही विवादित बयान देने का आरोप लगाया. सुबह भाजपा के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर बताया कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद विवादित और आपित्तजनक बयान दे रहे हैं, उससे समाज में वैमनस्य फैल रहा है. नकवी ने कहा कि लालू प्रसाद द्वारा भाजपा अध्यक्ष अमति शाह को नरभक्षी कहना तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में नर-पिशाच शब्द का प्रयोग करना उनके मानिसक दिवालियेपन का उदाहरण है. उन्होंने कहा कि लालू ने जिस तरह से अमति शाह के बार में शुक्र वार को कहा कि नरभक्षी विक्षिप्त हो गया है, यह आदर्श चुनाव आचार संहिता और जनप्रतिनिधित्व कानून के खिलाफ है. ऐसे बयानों के लिए गंठबंधन के नेताओं पर कडी कार्रवाई करने की मांग प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेताओं ने की. भाजपा प्रतिनिधिमंडल में राष्ट:ीय महामंत्री अरु ण सिंह, राष्ट:ीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और संवित पात्रा तथा भाजपा के राष्ट:ीय मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह शामिल थे. दूसरी ओर गंठबंधन के नेताओं ने भी भाजपा की शिकायत चुनाव आयोग से की. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में गंठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से मुलाकात की. गंठबंधन के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से जिस तरह से विज्ञापन जारी कर झुठे आरोप लगाये जा रहे हैं, वह बेबुनियाद है. विज्ञापन के द्वारा भाजपा मतदाताओं को भ्रमति करने का काम कर रही है. जिस तरह से यह आरोप लगाया जा रहा है कि राज्य सरकार ने भटकल की गिरफ्फतारी में विलंब की, तथा भटकल को पूरे मुसलिम समाज से जोडकर दिखाने का दुष्प्रचार भाजपा कर रही है, उस पर तुरंत रोक लगाया जाये. जिस तरह से किसी खास समुदाय को निशाना बनाकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है वह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. गंठबंधन के नेताओं ने चुनाव आयोग से भाजपा अध्यक्ष अमति शाह के बयान को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई करने की मांग की. गंठबंधन के नेताओं में जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी और कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार भी शामिल रहें.