20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री की प्रतष्ठिा दांव पर :उमर

बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर :उमर एजेंसियां, श्रीनगरजम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अफ्रीकी नेताओं के रहने के दौरान बिहार में प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार से स्पष्ट दिख रहा है कि उनकी प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है. उमर ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री […]

बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर :उमर एजेंसियां, श्रीनगरजम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अफ्रीकी नेताओं के रहने के दौरान बिहार में प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार से स्पष्ट दिख रहा है कि उनकी प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है. उमर ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अफ्रीकी नेताओं के राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान भी कुछ घंटे प्रचार के लिए दिल्ली से रवाना हो गये, जो दिखाता है कि बिहार चुनाव में उनकी प्रतिष्ठा कितनी दावं पर लगी हुई है.” मोदी ने बिहार में कई रैलियों को संबोधित किया है, क्योंकि राज्य में भाजपा नीत गंठबंधन को महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हाल के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए उमर ने इशारा किया कि भाजपा का विरोध करने का मतलब है कि उस व्यक्ति को पाकिस्तानी करार दिया जायेगा. अमित शाह ने हाल में कहा था कि अगर भाजपा बिहार में हारती है, तो पाकिस्तान में पटाखे चलेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘अब बिल्कुल स्पष्ट है कि अगर आपने भाजपा को वोट नहीं दिया या समर्थन नहीं किया तो आप पाकिस्तानी हैं क्योंकि केवल पाकिस्तानी ही भाजपा की हार का जश्न मनाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें