बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री की प्रतष्ठिा दांव पर :उमर

बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर :उमर एजेंसियां, श्रीनगरजम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अफ्रीकी नेताओं के रहने के दौरान बिहार में प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार से स्पष्ट दिख रहा है कि उनकी प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है. उमर ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2015 8:41 PM

बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री की प्रतिष्ठा दांव पर :उमर एजेंसियां, श्रीनगरजम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अफ्रीकी नेताओं के रहने के दौरान बिहार में प्रधानमंत्री के चुनाव प्रचार से स्पष्ट दिख रहा है कि उनकी प्रतिष्ठा दावं पर लगी हुई है. उमर ने ट्वीटर पर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री ने अफ्रीकी नेताओं के राष्ट्रीय राजधानी में रहने के दौरान भी कुछ घंटे प्रचार के लिए दिल्ली से रवाना हो गये, जो दिखाता है कि बिहार चुनाव में उनकी प्रतिष्ठा कितनी दावं पर लगी हुई है.” मोदी ने बिहार में कई रैलियों को संबोधित किया है, क्योंकि राज्य में भाजपा नीत गंठबंधन को महागठबंधन से कड़ी चुनौती मिल रही है. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के हाल के बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए उमर ने इशारा किया कि भाजपा का विरोध करने का मतलब है कि उस व्यक्ति को पाकिस्तानी करार दिया जायेगा. अमित शाह ने हाल में कहा था कि अगर भाजपा बिहार में हारती है, तो पाकिस्तान में पटाखे चलेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘अब बिल्कुल स्पष्ट है कि अगर आपने भाजपा को वोट नहीं दिया या समर्थन नहीं किया तो आप पाकिस्तानी हैं क्योंकि केवल पाकिस्तानी ही भाजपा की हार का जश्न मनाते हैं.

Next Article

Exit mobile version