हथुआ में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी

हथुआ में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी पांच आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मिलेगी विशेष सुविधाहथुआ में कुल 274 मतदान केंदों पर होंगे मतदानलगभग 12 सौ मतदानकर्मी को लगाये गयेहथुआ. हथुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 274 मतदान केंद्र है. यहां लगभग 12 सौ कर्मियों को लगाया गया है. निगरानी के लिए 320 निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:21 PM

हथुआ में मतदान को लेकर सभी तैयारियां पूरी पांच आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को मिलेगी विशेष सुविधाहथुआ में कुल 274 मतदान केंदों पर होंगे मतदानलगभग 12 सौ मतदानकर्मी को लगाये गयेहथुआ. हथुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 274 मतदान केंद्र है. यहां लगभग 12 सौ कर्मियों को लगाया गया है. निगरानी के लिए 320 निजी वाहन लगाये गये हैं. बापू मध्य विद्यालय हथुआ, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पिपरा शिवटहल, आदर्श मध्य विद्यालय बरवां तथा मध्य विद्यालय व पंचायत भवन बड़कागांव को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है. यहा मतदाताओं को विशेष सुविधा मिलेगी. यहां टेंट, शुद्ध पेयजल व बैठने के लिए कुरसी आदि की व्यवस्था की गयी है. एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम के नेतृत्व में बीडीओ राजेश कुमार, सीओ धर्मनाथ बैठा, फुलवरिया के बीडीओ मनोज कुमार पड़ित आदि निगरानी कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version