13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खन्ना को पद पर बने रहने के लिए कहेगा : ओजा

खन्ना को पद पर बने रहने के लिए कहेगा : ओजापुणे. अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआइटीए) के अध्यक्ष अनिल खन्ना द्वारा अपना पद छोड़ने की इच्छा जताने के बावजूद एआइटीए कार्यकारी परिषद उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहेगा क्योंकि इसे सरकार के दबाव के समक्ष झुकने के रुप में देखा जायेगा. संघ महासचिव भरत […]

खन्ना को पद पर बने रहने के लिए कहेगा : ओजापुणे. अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआइटीए) के अध्यक्ष अनिल खन्ना द्वारा अपना पद छोड़ने की इच्छा जताने के बावजूद एआइटीए कार्यकारी परिषद उन्हें ऐसा करने के लिए नहीं कहेगा क्योंकि इसे सरकार के दबाव के समक्ष झुकने के रुप में देखा जायेगा. संघ महासचिव भरत ओजा ने यहां पुणे चैलेंजर से इतर कहा, ‘अध्यक्ष पद छोड़ना चाहते हैं, लेकिन हम लोगों को लगता है कि उन्हें पद पर बने रहना चाहिए. अगर वह ऐसा करते हैं तो इसे खेल मंत्रालय के दबाव में लिये गये फैसले की तरह देखा जायेगा जैसा कि वास्तव में है नहीं.’ सरकार ने एआइटीए को नया अध्यक्ष चुनने के लिए कहते हुए उसकी मान्यता रद्द करने की धमकी दी थी. इसके बाद खन्ना ने हाल ही में कार्यकारी परिषद के सदस्यों को पत्र लिख कर पद छोड़ने की इच्छा प्रकट की थी. कार्यकारी परिषद की अगली बैठक पांच नवंबर को होगी. ध्यान देने योग्य बात है कि इसके बावजूद अगर खन्ना पद छोड़ने का फैसला कर लेते हैं, तो यह केवल वार्षिक आम बैठक में ही होगा क्योंकि कार्यकारी परिषद केवल एक सलाहकार इकाई है. ओजा ने कहा कि उन लोगों ने दिशा-निर्देशों का पालन किया और किसी तरह का उल्लंघन नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि खेल संहिता की विवेचना पर बहस हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें