जोशना चिनप्पा ने वश्वि नंबर एक को हराया
जोशना चिनप्पा ने विश्व नंबर एक को हरायादोहा. जोशना चिनप्पा ने कतर क्लासिक स्कवॉश चैंपियनशिप के पहले दौर में शनिवार को यहां बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व नंबर एक मिस्र की रनीम अल वलीली को हरा दिया. भारतीय की राष्ट्रीय चैंपियन और विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज चिनप्पा ने महज 37 मिनट में […]
जोशना चिनप्पा ने विश्व नंबर एक को हरायादोहा. जोशना चिनप्पा ने कतर क्लासिक स्कवॉश चैंपियनशिप के पहले दौर में शनिवार को यहां बड़ा उलटफेर करते हुए विश्व नंबर एक मिस्र की रनीम अल वलीली को हरा दिया. भारतीय की राष्ट्रीय चैंपियन और विश्व रैंकिंग में 20वें स्थान पर काबिज चिनप्पा ने महज 37 मिनट में शीर्ष वरीय खिलाड़ी को 11-9, 11-6, 4-11, 11-9 से हरा दिया. वहीं, दूसरी तरफ 13वीं वरीयता प्राप्त दीपिका पल्लीकल को महज 26 मिनट में मिस्र की एक अन्य खिलाड़ी यतरेब अदेल ने 11-5, 11-7, 11-7 से हरा दिया. यतरेब अगले दौर में चिनप्पा के खिलाफ खेलेंगी. चिनप्पा ने दो सप्ताह पहले ही डेलावेयर इंवेस्टमेंट यूएस ओपन में विश्व की नंबर 10 खिलाड़ी एनी एयू को सीधे गेम में हराया था. चिनप्पा ने खेल के बाद कहा, ‘यह मेरे कैरियर की सर्वश्रेष्ठ जीत है. विश्व रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज खिलाड़ी को हराने से बेहतर क्या हो सकता है.’ सौरभ घोषाल पुरुष वर्ग में रविवार को अपने अभियान की शुरआत करेंगे