profilePicture

आरएसएस के शह पर केंद्र ने बना दिया अराजक महौल : निहोरा

आरएसएस के शह पर केंद्र ने बना दिया अराजक महौल : निहोरासंवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार के ऊपर आरएसएस की शह पर देशभर में अराजक माहौल बनाने का आरोप लगाया है. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आज सुरक्षित और स्वतंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 6:21 PM

आरएसएस के शह पर केंद्र ने बना दिया अराजक महौल : निहोरासंवाददाता, पटना जदयू के प्रवक्ता डॉ. निहोरा प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार के ऊपर आरएसएस की शह पर देशभर में अराजक माहौल बनाने का आरोप लगाया है. जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आज सुरक्षित और स्वतंत्र नहीं है. स्वतंत्रतापूर्वक अपनी आवाज उठाने पर इनके गुंडे अपमानित करते हैं और जान तक ले लेते हैं. इस बिगड़े हुए माहौल से दुखी या नाराज पचासों साहित्यकारों-फिल्मकारों ने अपने-अपने सरकारी पुरस्कार लौटाकर अपना विरोध दर्ज कराया, तो भाजपा और आरएसएस में इस पर लज्जा महसूस करने के बजाय उनकी निंदा करने और उनपर छींटाकशी करने की होड़ लग गयी. आज तक देश में कभी ऐसा नहीं हुआ था. डा. यादव ने कहा कि इंफोसिस के संस्थापक एन. नारायणमूर्ति ने भी कहा है कि देश के अल्पसंख्यक डरे हुए हैं. देश के आर्थिक विकास के लिए इस डर को खत्म करना जरूरी है. ऐसा माहौल देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने भी कहा है कि असहिष्णुता बढ़ी है. तरक्की के लिए सहनशीलता जरूरी है और कितने विरोध जुटाना चाहती है भाजपा सरकार? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झूठ और फरेब की खेती करते हैं. इन्हें जुमलेबाजी और फर्जीवाड़े के अलावा और कुछ नहीं आता. नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बौखलाहट साबित कर रही है कि उन्हें भी बिहार में अपनी बुरी हार स्पष्ट दिख रही है. इसी बौखलाहट में चुनाव के इस अंतिम दौर में सारे तिकड़म ये इस्तेमाल कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version