मॉडल बूथ तैयार नहीं, अंधेरे में बैठे थे कर्मी
मॉडल बूथ तैयार नहीं, अंधेरे में बैठे थे कर्मी प्रभात लाइव फोटो न. 39 भोरे. शाम के 5.20 बजे हैं. हम आदर्श मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं की पड़ताल करने यहां पहुंचे हैं. भोरे विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड मुख्यालय से सटे राजकीय मध्य विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र का दर्जा दिया गया है. […]
मॉडल बूथ तैयार नहीं, अंधेरे में बैठे थे कर्मी प्रभात लाइव फोटो न. 39 भोरे. शाम के 5.20 बजे हैं. हम आदर्श मतदान केंद्रों पर दी जाने वाली सुविधाओं की पड़ताल करने यहां पहुंचे हैं. भोरे विधानसभा क्षेत्र में प्रखंड मुख्यालय से सटे राजकीय मध्य विद्यालय को आदर्श मतदान केंद्र का दर्जा दिया गया है. मानक के अनुरूप इस केंद्र पर मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के लिए सारी मुलभूत सुविधाओं के साथ टेंट-समियाने, बैठने के लिए कुर्सी-टेबुल व साज-सजावट आदि की व्यवस्था करनी है. साथ ही आदर्श मतदान केंद्र के गेट को रौलेक्स व गुब्बारों से सजाया जाना है. जैसे ही हम मतदान केंद्र के गेट पर पहुंचे, वहां पहले जैसा ही नजारा दिखा. गेट पर कुछ लोग खड़े थे. गेट को सजाया नहीं गया था. अंदर जाने पर दायीं तरफ मैट (दरी), कुर्सी व टेंट अस्त-व्यस्त पड़े थे. मतदान केंद्र के व्यवस्थापक चंदन कुमार ने बताया कि रात में मतदान केंद्र को सजा दिया जायेगा. यहां मतदाताओं को हर सुविधा मुहैया करायी जायेगी. महिलाओं के साथ आने वाले छोटे बच्चों के लिए गुब्बारे के अलावा पॉपकॉर्न एवं चाट की व्यवस्था की जा रही है.