प्रशासन की भी अग्निपरीक्षा आज
प्रशासन की भी अग्निपरीक्षा आज गोपालगंज. महीने भर से अधिक समय से चल रही तैयारियों के बाद रविवार को प्रशासन की भी अग्निपरीक्षा है. प्रशासन की अग्निपरीक्षा इस मायने में कि वह कितनी शांति से मतदान कराने में सफल होते हैं. लोकसभा चुनाव में 53 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिला प्रशासन द्वारा इस बार मतदान […]
प्रशासन की भी अग्निपरीक्षा आज गोपालगंज. महीने भर से अधिक समय से चल रही तैयारियों के बाद रविवार को प्रशासन की भी अग्निपरीक्षा है. प्रशासन की अग्निपरीक्षा इस मायने में कि वह कितनी शांति से मतदान कराने में सफल होते हैं. लोकसभा चुनाव में 53 प्रतिशत मतदान हुआ था. जिला प्रशासन द्वारा इस बार मतदान का 70 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इधर, प्रशासन को शांतिपूर्ण बूथ कैपचरिंग से भी सामना करना पड़ सकता है. ऐसी आशंका दूर-देहात के मतदान के केंद्रों पर है. बाइक से स्टीट पैट्रोलिंग की व्यवस्थामतदान में विधि-व्यवस्था की निगरानी तथा बदमाशों पर दबिश बनाने के लिए पुलिस ने स्ट्रीट पैट्रोलिंग की व्यवस्था की है. इसके लिए बाइक सवार जवान को तैनात किया गया है. ये बाइक सवार जवानों को शहर तथा ग्रामीण इलाकों में भी गश्ती करेंगे. इन्हें संचार की भी सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.