19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथे चरण में 55 सीटों पर मतदान आज

चौथे चरण में 55 सीटों पर मतदान आजसभी तैयारियां पूरी, बूथों तक पहुंचे मतदानकर्मी संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सात जिलों की 55 सीटों पर रविवार को वोट पड़ेंगे. राज्य निर्वाचन कार्यालय ने मतदान की तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है. इस चरण में एक करोड़ 47 लाख 39 हजार […]

चौथे चरण में 55 सीटों पर मतदान आजसभी तैयारियां पूरी, बूथों तक पहुंचे मतदानकर्मी संवाददाता, पटनाबिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सात जिलों की 55 सीटों पर रविवार को वोट पड़ेंगे. राज्य निर्वाचन कार्यालय ने मतदान की तैयारियां पूरी कर लेने का दावा किया है. इस चरण में एक करोड़ 47 लाख 39 हजार 120 वोटर 776 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 57 महिला प्रत्याशी भी शामिल हैं. बहुमत पाने के लिए दोनों गंठबंधनों के लिए यह चरण महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस चरण के साथ ही 243 सदस्यीय विधानसभा की 186 सीटों पर मतदान पूरा हो जायेगा. अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्षमण ने बताया कि 55 विधानसभा में के लिए 14 हजार 139 बूथ बनाये गये हैं. इनमें 13 हजार 535 मुख्य बूथ, जबकि 604 सहायक बूथ हैं. मतदान की निगरानी के लिए 55 सामान्य ऑब्जर्बर, 17 व्यय ऑब्जर्बर और सात जागरूकता ऑब्जर्बर को तैनात किया गया है. कमजोर वर्ग के मतदाताओं के मतदान पर नजर रखने के लिए 2155 माइक्रो ऑब्जर्बर तैनात किया गया है. बूथों पर सुरक्षा बलों की 1163 कंपनियां तैनात की गयी हैं. मतदान के दौरान 409 मोटरसाइकिल सवाल सुरक्षाकर्मियों की पैट्रोलिंग होगी. इस चरण में मॉडल बूथों की संख्या 249 है. इनकी साख दावं पर मंत्री रमई राम, रंजू गीता व मनोज कुशवाहा, डाॅ रामचंद्र पूर्वे, विनय बिहारी, शाहिद अली खान, अजित कुमार, नीतीश मिश्र चौथे चरण के मतदान के मुख्य विंदुवोटर की संख्या- 14739120 पुरुष वोटर- 7865387महिला वोटर- 6857218थर्ड जेंडर- 429सर्विस वोटर- 16086 महिला सर्विस वोटर- 5209गायब वोटरों की संख्या- 764380पोलिंग स्टेशन- 14139मतदान भवन- 9858इवीएम का उपयोग होगा-कंट्रोल यूनिट- 14139 बैलेट यूनिट -18289 ऑब्जर्बर- सामान्य- 55व्यय ऑब्जर्बर- 17पुलिस ऑब्जर्बर- सातजागरूकता ऑब्जर्बर- सातपोस्टल बैलेट से मतदान करने वालों की संख्या- 30655वैसे मुहल्ला जहां के वोटरों को मतदान में वाधा पहुंचने की आशंका- 4623मतदान से रोकने के शिकार होने की आशंका वाले वोटर की संख्या- 257178मतदान में वाधा पहुंचाने वालों की संख्या- 16155मतदान में वाधा नहीं पहुंचाने वाले जिससे बांड भरवाया गया- 60838मतदान कर्मी की संख्या- 69638सुरक्षाकर्मी की संख्या- 1163 कंपनीएंड्रयड मोबाइल से वोटरों की तस्वीर लेने वाले बूथ- 612वीडियो कैमरा की संख्या- 1153हवाई सरेवेक्षण के लिए हेलिकॉप्टर की संख्या- पांचएयर एंबूलेंस- एकएयर सर्विलांस हेलिकॉप्टर – पांच वाहनों की आवश्यकता- 18371 नावों से पेट्रोलिंग – 38वेबकास्टिंग – 698 बूथों सेमॉडल बूथों की संख्या- 249क्रिटिकल बूथ- 4246यहां तीन बजे तक मतदानशिवहर, रीगा,रून्नीसैदपुर, बेलसंड.यहां चार बजे तक मतदान वाल्मीकीनगर, रामनगर, मधुबन, चिरैया, ढ़ाका, मीनापुर, पारू व साहेबगंज. -बाकी सीटों पर सात से पांच बजे तक मतदान होगायहां करें शिकायतकंट्रोल रूम की नंबर- 0612- 2217788फैक्स नंबर- 0612- 2215611

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें