चुनाव में भी बीएसएनएल दे रहा दगा
चुनाव में भी बीएसएनएल दे रहा दगाकाॅल ड्राप से उपभोक्ता हुए परेशान, नेटवर्क में समस्या आने से बढ़ी परेशानीसंवाददाता, गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में भी बीएसएनएल की धोखेबाजी जारी है. मोबाइल धारक काॅल ड्राप की समस्या से परेशान हो गये हैं. नेटवर्क में समस्या आने से घंटों प्रयास के बाद बड़ी संयोग से मोबाइल कनेक्ट हो […]
चुनाव में भी बीएसएनएल दे रहा दगाकाॅल ड्राप से उपभोक्ता हुए परेशान, नेटवर्क में समस्या आने से बढ़ी परेशानीसंवाददाता, गोपालगंज. विधानसभा चुनाव में भी बीएसएनएल की धोखेबाजी जारी है. मोबाइल धारक काॅल ड्राप की समस्या से परेशान हो गये हैं. नेटवर्क में समस्या आने से घंटों प्रयास के बाद बड़ी संयोग से मोबाइल कनेक्ट हो पा रहा था. ऐसे में अधिकांश सरकारी अधिकारी और कर्मियों का मोबाइल अाधार बीएसएनएल होने से उनकी भी फजीहत हो रही है. ऐन चुनाव में मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से दगा दिये जाने को लेकर उनके काम प्रभावित होने की आशंका बढ़ गयी है. एंड्रोयॉड मोबाइल से मतदान केंद्रों की स्थिति जानने की तैयारी के बीच नेटवर्क इरर प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा सकता है. बताया गया कि बीएसएनएल के अलावे अन्य सेवा प्रदाताओं की सेवा लेने की कोई एहतियाती व्यवस्था नहीं की गयी है.