एकता दिवस के रूप में मनी सरदार पटेल की जयंती

एकता दिवस के रूप में मनी सरदार पटेल की जयंतीभारत की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखने का दिलाया गया संकल्पलौह पुरुष की जीवनी से सीख लेने और उनके आदर्शों पर चलने का आह्वानसंवाददाता, गोपालगंज. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. केंद्रीय विद्यालय की तरफ से आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2015 7:40 PM

एकता दिवस के रूप में मनी सरदार पटेल की जयंतीभारत की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखने का दिलाया गया संकल्पलौह पुरुष की जीवनी से सीख लेने और उनके आदर्शों पर चलने का आह्वानसंवाददाता, गोपालगंज. सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती शनिवार को एकता दिवस के रूप में मनायी गयी. केंद्रीय विद्यालय की तरफ से आयोजित समारोह में भारत की एकता, अखंडता का संकल्प दिलाया गया. विद्यालय के शिक्षकों ने सरदार पटेल की संघर्ष और उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. विद्यालय के प्राचार्य डॉ वीएस मिश्रा ने सरदार पटेल की तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आजादी के लिए जो कुरबानियों दी युवाओं को एकजुट किया. अपने कार्यों के बदौलत लौह पुरुष कहे गये. उन्होंने भारत की अखंडता पर काम किया. उनके सोच उनके व्यक्तित्व पर जितनी बखान की जाये कम है. उन्होंने कहा कि आज जरूरत है कि सरदार पटेल की जीवन के राह पर युवा चले. तभी देश और समाज की समृद्धि और विकास संभव है. इस मौके पर एसएन ओझा, सुधाकर मिश्रा, राजेंद्र सिंह, शैलेश पांडेय आदि शिक्षकों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर एकता के लिए काम करने का संकल्प लिया.