भारत देश महान है, पावन पर्व मतदान है
भारत देश महान है, पावन पर्व मतदान है बॉलीवुड के कलाकार शेखर सुमन ने मतदाताओं को किया जागरूक वीएम फिल्ड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन गीत -संगीत और दूसरी कला विधाओं से वोटरों को जगायाफोटो नं-37संवाददाता, गोपालगंज. शुक्रवार को शहर के वीएम फिल्ड में जिला प्रशासन के बैनर तले स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता […]
भारत देश महान है, पावन पर्व मतदान है बॉलीवुड के कलाकार शेखर सुमन ने मतदाताओं को किया जागरूक वीएम फिल्ड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन गीत -संगीत और दूसरी कला विधाओं से वोटरों को जगायाफोटो नं-37संवाददाता, गोपालगंज. शुक्रवार को शहर के वीएम फिल्ड में जिला प्रशासन के बैनर तले स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता के आइकन सह सीने कलाकार शेखर सुमन कार्यक्रम में शिरकत किये. इस अवसर पर साहू जैन उच्च विद्यालय के संगीत शिक्षक कृष्ण कुमार द्वारा रचित गीत भारत देश महान है. पावन पर्व मतदान है. की प्रस्तुति प्रीति बाला, रीमा, इत्यादि छात्राओं द्वारा प्रस्तुत की गयी. इस अवसर पर सिने कलाकार शेखर सुमन द्वारा कई डायलॉग, सेरों शायरी द्वारा मतदाताओं को मतदान देने के लिये जागरूक किया गया. मतदान करने के लिये जागरूक किया गया. इस अवसर पर शेखर सुमन ने कहा कि आपका मतदान आपके प्रदेश और आपके भाग्य का दिशा और दशा दोनों बदल सकता है. इस लिये आप निश्चित रूप से एक नवंबर को अपना सारा काम छोड़ कर मतदान करे. और अपने भविष्य को उज्ज्वल करे. मौके पर जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी तथा कलाकार कुमार अरविंद, सेराज मनोज इत्यादि ने अपनी कला प्रस्तुत की.
