यूनिटी के लिए सीयूएसबी ने लगायी दौड़
यूनिटी के लिए सीयूएसबी ने लगायी दौड़सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में फोटो-सनत 25मुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के गया कैंपस में शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर सबसे […]
यूनिटी के लिए सीयूएसबी ने लगायी दौड़सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में फोटो-सनत 25मुख्य संवाददाता, गयादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के गया कैंपस में शनिवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया. इस मौके पर सबसे पहले शनिवार की सुबह 10 बजे रन फॉर यूनिटी के तहत एकता प्रदर्शित करने के लिए यूनिवर्सिटी कैंपस से एएनएमएमसीएच गेट तक दौड़ का आयोजन किया गया. दौड़ में विद्यार्थियों, संकायों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. दौड़ लौह पुरुष सरदार पटेल की एकता संबंधी विचारों को जीवंत रखने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी.पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का किया था प्रयासयूनिवर्सिटी कैंपस में ही सुबह 11 बजे सरदार पटेल के व्यक्तित्व व कृतित्व पर एक व्याख्यान आयोजित की गयी. वक्ता के तौर पर अपनी बात रखते हुए अकादमिक समन्वयक डॉ आलोक कुमार गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल को उनके तात्कालिक संदर्भ में देखा जाना चाहिए. उन्होंने आजादी के साथ ही देश को एक सूत्र में पिरोने के लिए अथक परिश्रम किया. उन्होंने ऐसा करने में कूटनीति, राजनीतिक इच्छाशक्ति व अपनी दूरदर्शिता का परिचय दिया. आज यह देश जिस रूप में नजर आ रहा है, ऐसा कतई संभव नहीं हो पाता, यदि पटेल की इच्छाशक्ति न होती. वक्ताओं में डॉ सुधांशु झा व डॉ प्रशांत ने भी सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर अपने विचार रखे व उनके एकता संबंधी विचारों को अक्षुण्ण रखने पर जोर दिया.वाद-विवाद का आयोजनदोपहर बाद साढ़े 12 बजे से कैंपस में ही वादझ्रविवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. थीम यूनिवर्सिटी इज एसेट फॉर इंडियाज रखी गयी थी. सरदार पटेल के कृतित्वों को प्रदर्शित करने के लिए पुस्तक प्रदर्शनी व पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण भी पुस्तकालय अनुभाग द्वारा सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक किया गया. पुस्तक प्रदर्शनी में सरदार पटेल से जुड़ी पुस्तकों की प्रदर्शनी लगायी गयी.