profilePicture

परदानशीं वोटरों में जबर्दस्त उत्साह, दुल्हनें भी रहीं आगे (कुचायकोट)

कुचायकोट : मुसलिम बहुल इलाकों के मतदान केंद्रों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक थी. अधिकतर मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार लगी थी. महिला, पुरुष, बुजुर्गों, युवा मतदाता की कौन कहे नयी-नवेली दुल्हन भी इस पर्व में पीछे नहीं रहीं. कई बूथों पर महिला वोटरों की कतार शाम 4.30 बजे तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 1, 2015 6:31 PM

कुचायकोट : मुसलिम बहुल इलाकों के मतदान केंद्रों पर पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक थी. अधिकतर मतदान केंद्र पर महिलाओं की लंबी कतार लगी थी. महिला, पुरुष, बुजुर्गों, युवा मतदाता की कौन कहे नयी-नवेली दुल्हन भी इस पर्व में पीछे नहीं रहीं. कई बूथों पर महिला वोटरों की कतार शाम 4.30 बजे तक लगी रही.

मतदान केंद्र मलही, मुरूगीया, महुअवा, अमवाविजयपुर, तकियाबारी, अहियापुर, गोपालपुर, मिश्राइन चक आदि जगहों में बनाये गये थे. मतदान केंद्र पर पुरुष की अपेक्षा महिलाओं की संख्या अधिक दिखी. सुबह से ही लग गयी थी कतारसवनही जगदीश में जब महिला और पुरुषों के वोटिंग प्रतिशत पर नजर डालेंगे,

तो इनमें आपको महिला वोटरों की संख्या ज्यादा मिलेगी. बथना, राजापुर,सेमराव, जमुनहां, भठवा, सवेया आदि जगहों पर वोटरों की कतार लंबी दिखी. पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि सुबह सात बजे से ही यहां पर वोटरों की कतार एक जैसी है. लोगों का कहना है कि हर बार बूथों पर मतदान का प्रतिशत 70 से अधिक रहता है. इन वोटरों में 60 फीसदी महिलाएं हैं. मतदान करने आयी शिल्पी सिंह ने बताया कि घर का सारा काम छोड़ कर आयी हूं. यहां से जाने के बाद ही घर का काम करूंगी.

Next Article

Exit mobile version