मतदान कर दूसरों को भी दी प्रेरणा
गोपालगंज : लोकतंत्र के महापर्व को लेकर डॉक्टरों में इस बार मतदान के प्रति गजब का उत्साह दिखा. चाहे सरकारी हो, रिटायर्ड हो या फिर प्राइवेट प्रैक्टिस करनेवाले चिकित्सक, इन्होंने मतदान किया ही और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया. मतदान के बाद डॉक्टरों ने अपनी तसवीर भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर की. […]
गोपालगंज : लोकतंत्र के महापर्व को लेकर डॉक्टरों में इस बार मतदान के प्रति गजब का उत्साह दिखा. चाहे सरकारी हो, रिटायर्ड हो या फिर प्राइवेट प्रैक्टिस करनेवाले चिकित्सक, इन्होंने मतदान किया ही और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित किया. मतदान के बाद डॉक्टरों ने अपनी तसवीर भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर की.
साथियों को फोन कर पूछा – क्या भाई वोट डाला या नहीं. मैं तो वोट डाल कर चला आया, अभी बूथ खाली है. बाद में भीड़ होगी तो लाइन में खड़ा रहना पड़ेगा. सदर अस्पताल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों में भी उत्साह दिखा. वैसे सदर अस्पताल ने वोट देने के लिए डॉक्टरों को छूट दे रखी थी.