खूब करें खरीदारी, बरसेंगे उपहार

खूब करें खरीदारी, बरसेंगे उपहार प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत बढ़ी खरीदारी200 रुपये से अधिक की खरीदारी कर आप भी बन सकते हैं वीनरअब तक दर्जनों विजेताओं को मिले उपहारफोटो-9गोपालगंज. त्योहारों के इस मौसम में दिल खोल कर खरीदारी करें और उपहारों की बारिश में भींगने का मौका पाएं. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2015 6:27 PM

खूब करें खरीदारी, बरसेंगे उपहार प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत बढ़ी खरीदारी200 रुपये से अधिक की खरीदारी कर आप भी बन सकते हैं वीनरअब तक दर्जनों विजेताओं को मिले उपहारफोटो-9गोपालगंज. त्योहारों के इस मौसम में दिल खोल कर खरीदारी करें और उपहारों की बारिश में भींगने का मौका पाएं. प्रभात खबर शॉपिंग फेस्टिवल के तहत विभिन्न स्टालों पर खरीदारी को भीड़ उमड़ रही है. जिन प्रतिष्ठानों से खरीदारी कर आप लकी वीनर बन सकते हैं, उनमें सिनेमा रोड स्थित मिलन मेगा मार्ट, चंद्रगोखुल रोड स्थित आइटी केयर, एप्ट कंप्यूटर, थाना रोड स्थित महिमा ज्वेलर्स, गोपालंज खादी ग्रामोद्योग, यादोपुर रोड स्थित ब्रो सेल एंड सर्विस, थावे रोड स्थित राघव एग्रीकल्चर, इम्प्लीमेंट सेंटर तथा मीरगंज स्थित आदित्या एवंड पियूष मार्केटिंग एलएलपी शामिल हैं. यहां से आप भी 200 रुपये से अधिक की खरीदारी कर एसएमएस तथा व्हाट्सएप के जरिये लकी ड्राॅ में शामिल हो सकते हैं. भाग्यशाली विजेताओं को प्रभात खबर की तरफ से आकर्षक उपहर भेंट किया जायेगा. अब तक दर्जनों विजेता उपहार पा चुके हैं. तो देर किसे बात की, आप भी जाएं और ढेरों खरीदारी कर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं. यह ऑफर दीपावली तक सीमित है.

Next Article

Exit mobile version