ब्रिटेन में हरियाणा संघ ने विजेंदर का सम्मान किया
ब्रिटेन में हरियाणा संघ ने विजेंदर का सम्मान कियालंदन. पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण कर चुके भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का यहां हरियाणा दिवस के मौके पर हरियाणा संघ ने स्वागत किया. कार्यक्रम में ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त, भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों, भारतीय मूल के सांसदों और मेयर ने भाग लिया था. विजेंदर […]
ब्रिटेन में हरियाणा संघ ने विजेंदर का सम्मान कियालंदन. पेशेवर मुक्केबाजी में पदार्पण कर चुके भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह का यहां हरियाणा दिवस के मौके पर हरियाणा संघ ने स्वागत किया. कार्यक्रम में ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त, भारतीय उच्चायोग के अधिकारियों, भारतीय मूल के सांसदों और मेयर ने भाग लिया था. विजेंदर ने कहा, ‘मेरे लिये यह खास पल है कि ब्रिटेन में हरियाणा संघ ने हरियाणा दिवस के मौके पर मेरा सम्मान किया. यहां भारतीयों से मिल रहे सहयोग से मैं काफी खुश हूं.’ विजेंदर ने पेशेवर मुक्केबाजी में पहले मैच में ब्रिटेन के सोनी विटिंग को हराया था. अब वह सात नवंबर को इंगलैंड के डीन गिलेन से डबलिन में खेलेंगे.