स्नातक की परीक्षा कल से, तैयारी पूरी
स्नातक की परीक्षा कल से, तैयारी पूरी इस बार दो फेज में होगी परीक्षा फर्स्ट फेज में चार से सात नवंबर व सेकेंड फेस में 20 नवंबर से दो दिसंबर तक होगी परीक्षा फोटो न. 21 संवाददाता, गोपालगंज जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में कल से स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा को […]
स्नातक की परीक्षा कल से, तैयारी पूरी इस बार दो फेज में होगी परीक्षा फर्स्ट फेज में चार से सात नवंबर व सेकेंड फेस में 20 नवंबर से दो दिसंबर तक होगी परीक्षा फोटो न. 21 संवाददाता, गोपालगंज जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में कल से स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा को लेकर जिले में तीन केंद्र बनाये गये हैं. हथुआ में एक और गोपालगंज में दो परीक्षा केंद्र होंगे. पांच महाविद्यालयों के छात्र – छात्राएं इस परीक्षा में शामिल होंगे. चार नवंबर से शुरू होनेवाली परीक्षा दो दिसंबर तक चलेगी. चुनाव के बाद परीक्षा शुरू होने से महाविद्यालय प्रशासन के पास कई तरह की परेशानियां बढ़ गयी हैं. कई महाविद्यालय जहां परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, वहां चुनाव को लेकर वाहन पड़ाव बनाया गया है. महाविद्यालय परिसर में सैकड़ों वाहन लगे हैं, खाली नहीं किया गया है. उधर, विश्वविद्यालय ने परीक्षा को लेकर प्रवेशपत्र भी महाविद्यालयों में भेज दिया है. सोमवार को प्रवेशपत्र लेने के लिए शहर के कमला राय महाविद्यालय में काफी संख्या में छात्र – छात्राएं पहुंचे. प्रवेशपत्र विलंब से आने के कारण छात्रों को नहीं मिल सका. दूसरे दिन मंगलवार को छात्र – छात्राओं को प्रवेशपत्र के लिए बुलाया गया है. नहीं मिलेगा एक भी दिन का गैप स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा देनेवाले छात्रों को इस बार दो परीक्षाओं के बीच एक भी दिन गैप नहीं मिल पायेगा. फर्स्ट फेज में परीक्षार्थी को लगातार परीक्षा देनी होगी. फार्स्ट फेज की परीक्षा के दौरान फार्स्ट सिटिंग के ग्रुप ए में शामिल इकॉनॉमिक्स, भोजपुरी, संस्कृत, हिंदी, फिलॉस्फी व पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स की परीक्षा लगातार चार से सात नवंबर तक होगी, वहीं इसी दौरान सेकेंड सिटिंग में ग्रुप बी में शामिल सोशियोलॉजी, म्यूजिक, उर्दू, जियोग्रॉफी व होमसाइंस ऑनर्स के छात्रों की परीक्षा ली जायेगी, जबकि स्नातक पार्ट थ्री के जेनरल छात्रों की परीक्षा भी चार से आठ नवंबर के बीच दो पालियों में होगी. दो दिन पहले पहुंचा प्रवेशपत्र, आज से बंटेगा जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने स्नातक परीक्षा के लिए दो दिन पहले छात्रों को प्रवेशपत्र महाविद्यालयों को भेजा. प्रवेशपत्र एक नवंबर को ही आना था. लेकिन, चुनाव के कारण प्रवेश पत्र दो नवंबर को महाविद्यालयों में पहुंचा. तीन नवंबर से सभी महाविद्यालयों में प्रवेश पत्र का वितरण किया जायेगा. परीक्षा के दिन भी छात्र अपनी प्रवेश पत्र संबंधित महाविद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं. इन कॉलेजों के छात्र-छात्राएं देंगे परीक्षा बीबपीएस महाविद्यालय, भोरेएसएमडी कॉलेज, जलालपुर गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ कमला राय महाविद्यालय महेंद्र महिला महाविद्यालय परीक्षा के लिए बनाये गये तीन केंद्र महेंद्र महिला महाविद्यालय कमला राय महाविद्यालय गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ बोले बीपीएस कॉलेज के प्राचार्य चार नवंबर ये स्नातक फाइनल इयर की परीक्षा ली जायेगी. छात्र – छात्राओं के बीच परीक्षा प्रवेशपत्र वितरण किया जा रहा है. परीक्षा के लिए गोपालगंज में दो और हथुआ में एक परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. फोटो न. 22- डॉ विजय कुमार, बीपीएस कॉलेज